Akanksha Dubey Suicide: आकांक्षा की मौत पर भड़की भोजपुरी एक्ट्रेस, कहा- 'नकली दुनिया...नकली लोग'
भोजपुरी जगत की चहेती एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने रविवार सुबह सारनाथ के एक होटल में आत्महत्या कर ली. आकांक्षा का गाना एक दिन पहले ही रिलीज हुआ था.

Akansha Dubey Death: भोजपुरी ऐक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के निधन से पूरी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है. एक्ट्रेस के अचानक फांसी लगाने की खबर से हर कोई सदमे में हैं. एक्ट्रेस के दोस्तों को यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि आकांक्षा ने ऐसा क्यों किया? 

पूनम का फूटा गुस्सा

आकांक्षा के साथ काम कर चुकीं भोजपुरी एक्ट्रेस पूनम दुबे (Poonam Dubey) ने पोस्ट कर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'जब तक आप जीवित हैं तब तक आपको कोई खुश नहीं देख सकता. आपको आगे बढ़ते हुए नहीं देख सकता. खुश क्यों हो, आगे क्यों हो, कहां हो, सब पूछते हैं.  लेकिन आप जीवन में कैसे हैं, आपकी समस्याएं क्या हैं, कोई जानना नहीं चाहता और अगर कोई दोस्त बनकर भी जानता है तो बस भैया, अगले दिन आपकी बातों पर चर्चा शुरू हो जाती है शाम को पकौड़े और चाय के साथ नाश्ता.'

 'नकली दुनिया.. नकली लोग'

एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'ना कोई दोस्त होता है इंडस्ट्री में, ना प्यार, सब दिखवा है. आपके दुनिया से जाने के बाद सभी चिंता करते हैं और सभी एक ही डायलॉग देते हैं ... काश हमने बात की होती. नकली दुनिया.. नकली लोग. लेकिन किसी को इस दुनिया के नकली लोगों के बारे में नहीं, बल्कि अपने माता-पिता और परिवार के बारे में सोचना चाहिए.' इसके साथ ही पूनम ने हैशटैग दिया कि सुसाइड इसका जवाब नहीं है. एक्ट्रेस की इन बातों पर कई भोजपुरी सितारे अपनी सहमति जता रहे हैं.

सही कहा पूनम ने-  यामिनी सिंह 

एक्ट्रेस यामिनी सिंह (Yamini Singh) बोलीं- 'ठीक ही कहा पूनम, सब एक के जाने का बहाना बनाकर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। लेकिन अपना गुस्सा निकालने के लिए किसी के पास जाना क्यों जरूरी है. लड़किया  ने अपनी कीमत खुद कम कर ली है.'

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved