Ambati Rayudu Retirement: चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका, अंबाती रायडू ने किया संन्यास का ऐलान

    चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस सीजन का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले अंबाती रायडू ने संन्यास का ऐलान कर दिया है.

     Ambati Rayudu Retirement: आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स  और गुजरात टाइटंस   के बीच खेला जाएगा.  इस मैच से पहले चेन्नई के फैंस को बड़ा झटका लगा है. सीएसके टीम के खिलाड़ी अंबाती रायडू ने इस मैच के बाद आईपीएल से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है.अंबाती रायडू ने फाइनल मैच के बाद संन्यास लेने के अपने फैसले की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी.

    अंबाती रायडू ने संन्यास लेने का किया फैसला

    अंबाती ने अपने ट्वीट में लिखा कि चेन्नई और गुजरात 2 अच्छी टीमें हैं. 204 मैच 14 सीज़न, 11 प्लेऑफ़, 8 फ़ाइनल, 5 ट्रॉफ़ी. उम्मीद है कि आज रात छठी ट्रॉफी. यह काफी लंबा सफर रहा है. मैंने फैसला किया है कि आज रात का फाइनल आईपीएल में मेरा आखिरी मैच होगा. मुझे इस बड़े टूर्नामेंट में खेलने में बहुत मजा आया. आप सभी को धन्यवाद. कोई यू - टर्न नहीं है.

    ऐसा रहा है अंबाती रायडू का रिकॉर्ड 

    बता दें कि अंबाती रायडू ने साल 2010 में खेले गए आईपीएल सीजन से डेब्यू किया था. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा रायडू मुंबई इंडियंस टीम का भी अहम हिस्सा रहे हैं. 2018 सीजन में अंबाती रायडू पहली बार चेन्नई की टीम का हिस्सा बने थे. अब तक रायडू ने 203 आईपीएल मैचों में 28.29 की औसत से कुल 4329 रन बनाए हैं. बता दें कि अंबाती रायडू ने पिछले सीजन में भी अचानक संन्यास लेने का ऐलान किया था। लेकिन बाद में उन्होंने इसे वापस ले लिया।

    इस सीजन में अंबाती रायडू का प्रदर्शन

    चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के इस सीजन में अंबाती रायुडू को प्रभाव खिलाड़ी के तौर पर टीम में खिलाया था. रायडू इस सीजन की 11 पारियों में 15.44 की औसत से सिर्फ 139 रन ही बना पाए हैं. रायडू का इस सीजन में हाईएस्ट स्कोर 27 रन रहा है.