बड़ी लापरवाही, बच्ची को स्कूल में बंद कर चले गए शिक्षक

    इसके बाद देर शाम को जब छात्रा का कक्षा में बंद होने का वीडियो वायरल हुआ तो मामला संज्ञान में आया। इस मामले में बीएसए ने कार्रवाई करते हुए कार्यवाहक प्रधानाध्यापक, तीन अध्यापिकाओं और एक चपरासी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

    यूपी के बुलंदशहर जिले के एक स्कूल से शिक्षक की बड़ी लापरवाही की ख़बर सामने आई है। यहां गुलावटी ब्लॉक के गांव सैगड़ापीर के परिषदीय संविलियन विधालय में गुरुवार को कक्षा एक की छात्रा को कमरे में बंद कर शिक्षक घर चले गए थें। बच्ची को ढूढने जब घर वाले स्कूल पहुंचे तो उन्होंने बच्ची को क्लास में बंद पाया। 

    कक्षा में बंद होने का वीडियो वायरल। 

    इसके बाद देर शाम को जब छात्रा का कक्षा में बंद होने का वीडियो वायरल हुआ तो मामला संज्ञान में आया। इस मामले में बीएसए ने कार्रवाई करते हुए कार्यवाहक प्रधानाध्यापक, तीन अध्यापिकाओं और एक चपरासी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। बीएसए ने जानकारी दी कि प्रकरण में जांच के लिए तीन बीईओ की कमेटी बनाई गई है, जो जांच कर अंतिम रिपोर्ट सौंपेगी। वहीं, सभी शिक्षकों को आदेश दिया गया है कि छुट्टी होने के बाद कक्षाओं का नियमित तरीके से निरिक्षण करें। 

    शिक्षक संघ के चुनाव में चले गए थें।  

    बता दें, शिक्षक बच्ची को कक्षा में ही भुल कर प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव में चले गए थें। इस मामले पर शिक्षक ने बताया कि विधालय किसने और कब बंद किया इसकी जानकारी हमारे पास नहीं है। इस लापरवाही की वजह से कक्षा एक की छात्रा इकरा स्कूल छुट्टी होने से करीब दो घंटे तक वहीं बंद रह गई।