IPL 2023: धोनी के लिए बड़ी खुशखबरी! मैदान में लौटेगा 14 करोड़ का खिलाड़ी...स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण था चोटिल

    गेंदबाज के स्ट्रेस फ्रेक्चर और जांघ की तीसरी ग्रेड की चोट ठीक होने में काफी समय लग रहा है, जिसके कारण चाहर को काफी तकलीफ हो रही थी.

    बीते वर्ष दो बड़ी चोटों से जूझ रहे भारत के तेज गेंदबाज दीपक चाहर अब कुछ बेहतर स्थिति में आ रहे हैं, उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. बता दें कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में व्यापक रिहैबिलिटेशन के बाद दीपक चाहर आईपीएल की तैयारी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि चाहर चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से बॉलिंग करते दिखेंगे.

    पिछले साल 15 वनडे मैच खेल पाए चाहर

    बता दें कि गेंदबाज के स्ट्रेस फ्रेक्चर और जांघ की तीसरी ग्रेड की चोट ठीक होने में काफी समय लग रहा है, जिसके कारण चाहर को काफी तकलीफ हो रही थी. वह आखिरी बार भारत और बांग्लादेश के बीच हो रहे दूसरे वनडे में खेले थे, जहां पर सिर्फ तीन ओवर ही गेंदबाजी कर पाए. चाहर साल 2022 में भारत के लिए 15 वनडे मैच ही खेल पाए थे और गंभीर चोट लगने के कारण वह टी-20 विश्व कप से बाहर हो गए थे.

    पिछले तीन-चार महीने से मेहनत कर रहा हूं: दीपक

    अपनी फिटनेस को लेकर दीपक चाहर ने कहा कि मैं अपनी फिटनेस को देखते हुए पिछले तीन-चार महीने से काफी मशक्कत कर रहा हूं. फिलहाल मैं पूरी तरह से फिट हूं और जल्द ही आईपीएल के मैदान में दिखूंगा. उन्होंने आगे कहा कि मेरे दो बड़ी चोटें लगी थीं. एक स्ट्रेस फ्रैक्चर और दूसरी जांघ की तीसरे ग्रेड में चोट लगी.