बड़ी खबर: दिल्ली में पाकिस्तान हाई-कमीशन का स्कूल बंद, पैसे की कमी के चलते लिया फैसला

    पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय ने स्कूल के बंद होने पर सफाई दी. कहा- वहां पढ़ने वाले छात्रों की संख्या कम हो गई थी. इसलिए स्कूल को बंद किया गया है.

    पाकिस्तान उच्चायोग (PHC) ने नई दिल्ली स्थित अपना स्कूल को बंद कर दिया गया है. उच्चायोग के कर्मचारियों और राजनयिकों के बच्चे इसी स्कूल में पढ़ते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस स्कूल के स्टाफ को तीन साल से सैलरी नहीं मिली है. इसका कारण देश में जारी आर्थिक संकट है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सरकार से कई बार अनुरोध किया कि स्कूल खुला रखा जाए. लेकिन हर अनुरोध विफल रहा.

    पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय ने दी सफाई 

    उधर, पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय ने स्कूल के बंद होने पर सफाई दी. कहा- वहां पढ़ने वाले छात्रों की संख्या कम हो गई थी. इसलिए स्कूल को बंद किया गया है. दो दिन पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग (PHC) ने अपना स्कूल बंद कर दिया है. उच्चायोग के कर्मचारियों और राजनयिकों के बच्चे इसी स्कूल में पढ़ते थे. स्कूल को ऐसे बंद किया गया कि किसी को भी कानों कान खबर नहीं लगी. हालांकि, भारतीय मीडिया को इसकी जानकारी मिल गई.

    प्रोफेसर डॉ. कमर चीमा ने खबर पर लगाई मुहर 

    विशेषज्ञ और पाकिस्तान में विदेश मामलों के प्रोफेसर डॉ. कमर चीमा ने यूट्यूब शो में इस खबर की पुष्टि की. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था- स्कूल के स्टाफ को तीन साल से सैलरी नहीं मिली थी. उनका गुजारा मुश्किल हो गया था. विदेश मंत्रालय ने जब शाहबाज शरीफ सरकार से मदद मांगी तो उसने आर्थिक संकट का हवाला देकर पल्ला झाड़ लिया.

    ISI के पास भी फंड की कमी 

    रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दुनिया के कई देशों में मौजूद पाकिस्तानी उच्चायोगों और दूतावासों में भी यही स्थिति है. इससे भी ज्यादा हैरानी की बात यह है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के पास दूसरे देशों में चलाए जा रहे ऑपरेशनों के लिए फंड नहीं है.