बड़ी खबर: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की राष्ट्रपति से नई संसद के उद्घाटन वाली याचिका

    नए संसद भवन के उद्घाटन के संबंध में विपक्ष की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर राष्ट्रपति से उद्घाटन कराने की मांग की गई थी. जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया.

    नए संसद भवन के उद्घाटन के संबंध में विपक्ष की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर राष्ट्रपति से उद्घाटन कराने की मांग की गई थी. जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आगे ऐसी याचिका दायर की गई तो जुर्माना लगाया जाएगा.

    राष्ट्रपति को आमंत्रित न करना संविधान का उल्लंघन- याचिकाकर्ता 

    बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर राष्ट्रपति को संसद भवन का उद्घाटन करने का निर्देश देने की मांग की गई थी. याचिकाकर्ता का कहना था कि लोकसभा सचिवालय ने राष्ट्रपति को उद्घाटन के लिए आमंत्रित ना कर संविधान का उल्लंघन किया है.

    याचिकाकर्ता जया सुकिन को लगाई फटकार 

    सुप्रीम कोर्ट ने जनहित याचिका खारिज करते हुए कहा कि इस तरह की याचिकाओं को देखना कोर्ट का काम नहीं है. कोर्ट ने यह भी कहा कि हमें इस बात की जानकारी है कि यह याचिका क्यों दाखिल की गई है. याचिकाकर्ता जया सुकिन पर भड़कते हुए कोर्ट ने कहा कि अगर इस तरह की याचिका दायर की गई तो आगे से जुर्माना भी लगाया जाएगा.