कानपुर, रिपोर्ट- अवनीश विद्यार्थी: यूपी के कानपुर में पिछले साल दिसंबर के महीने में फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. सुरंग बनाकर चोर बैंक में घुसे। इसके बाद बदमाशों ने लाखों का सोना चुरा लिया। यह घटना कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र के एसबीआई बैंक से चोरी की है। पुलिस महीनों से इसकी जांच कर रही थी। लेकिन अब तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा था। लेकिन अब इस मामले में एक गुमनाम चिट्ठी ने खलबली मचा दी है.
बता दें कि एक दैनिक प्रतिष्ठित समाचार पत्र के कार्यालय में एक पत्र आया। जिसमें एसबीआई बैंक में डकैती का जिक्र था। जिक्र कर्ता ने कुछ लोगों के नाम भी बताए हैं। साथ ही स्वीकार किया कि वह भी डकैती की घटना में शामिल था। लेकिन उस घटना में लूटे गए पैसों में से उसे कोई हिस्सा नहीं मिला। जिससे वह इस मामले का पर्दाफाश करना चाहता है। वहीं, कानपुर कमिश्नर डीपी जोगदंड ने बताया कि इस मामले की जांच कानपुर वेस्ट डीसीपी विजय ढुल को सौंपी गई है.
आयुक्त ने आगे कहा कि यह किसी की शरारत भी हो सकती है क्योंकि जिसके नाम से पत्र आया है उसका अभी तक कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है लेकिन फिर भी इस मामले में जांच के आदेश दे दिये गये हैं.
घटना के एक दिन बाद बैंक के प्रबंधक ने बताया था कि बैंक के पीछे कोई घर या मोहल्ला नहीं है. तभी चोर ने पीछे की दीवार तोड़कर आठ फीट लंबी और चार फीट चौड़ी सुरंग बना ली थी. बैंक में रेकी इतनी सटीक थी कि चोर सीधे स्ट्रांग रूम पहुंचे और वहां लूट की घटना को अंजाम दिया.