नरोदा गाम हिंसा मामले में बड़ा फैसला, माया कोडनानी, बाबू बजरंगी समेत सभी आरोपी बरी

    अहमदाबाद की विशेष अदालत ने गुजरात के नरोदा गाम हिंसा मामले में बड़ा फैसला सुनाया है. जानकारी के मुताबिक, माया कोडनानी, बाबू बजरंगी समेत हिंसा के सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया है.

    अहमदाबाद की विशेष अदालत ने गुजरात के नरोदा गाम हिंसा मामले में बड़ा फैसला सुनाया है. जानकारी के मुताबिक, माया कोडनानी, बाबू बजरंगी समेत हिंसा के सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया है. आपको बता दें कि 28 फरवरी 2002 को गुजरात दंगों के दौरान नरोदा गाम में बड़ी हिंसा हुई थी. जिसमें कई लोगों पर आरोप लगे थे। आरोपियों में माया कोडनानी, बाबू बजरंगी शामिल थे। आज यानी गुरुवार को कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है.

    86 लोगों को बनाया गया था आरोपी

    बता दें कि साल 2002 में गोधरा कांड के बाद लोगों ने विरोध में एक दिन का बंद बुलाया था. बंद के दौरान नरोदा गाम इलाके में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई। जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने इस हिंसा की जांच करते हुए पूर्व मंत्री व बीजेपी नेता माया कोडनानी, बजरंग दल के नेता बाबू बजरंगी समेत 86 लोगों को आरोपी करार दिया था.