× होम भारत राज्य खेल एंटरटेनमेंट लाइफस्टाइल क्राइम विजुअल स्टोरीज टेक ज्ञान धर्म दुनिया
Bigg Boss 17 Promo: तीन अवतार के साथ लौटे Salman Khan, इस बार दिल-दिमाग पर होगा सीधा वार
बिग बॉस सीजन 17 का प्रोमो (Bigg Boss 17 Promo) सामने आ गया है. वीडियो में सलमान खान कई अवतार में ये कहते नजर आ रहे हैं कि 'इस बार दिखेगा दिल, दिमाग और दम...अभी के लिए प्रोमो हुआ खत्म.'

Bigg Boss 17 Promo Video: रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 जल्द ही टीवी पर शुरू होने वाला है. ऐसे में फैंस के लिए एक गुड न्यूज सामने आई है. सलमान खान (Salman Khan) के शो का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. जिसमें सलमान के कई अवतार दिखाई दिए, इसका सीधा मतलब ये कि इस बार शो में  किसी एक थीम पर बेस्ड नहीं होने वाला है. प्रोमो में भाईजान बताते नजर आ रहे हैं कि इस बार शो की थीम काफी अलग है.

इस बार दिल, दिमाग और दम का खेल

वीडियो की शुरुआत में सलमान खान पहले वॉक (Salman Khan Bigg Boss 17 Promo) करते हुए ये कहते नजर आते हैं कि 'इस बार ऑडियन्स बिग बॉस की कई चीजें से रूबरू होगी क्योंकि अभी तक तो उन्होंने सिर्फ बिग बॉस की आंक देखी है. पर इस बार वो तीन नए अवतार देखेंगे.  दिल, दिमाग और दम...' इस दौरान सलमान ने ऑरेंज कुर्ता पायजामा,  ब्लैक शर्ट और ग्रे ट्राउजर, काऊबॉय हैट और आखिर में  बुलेटप्रूफ जैके पहने नजर आएं. अंत में वह कहते हैं 'अभी के लिए प्रोमो हुआ खत्म.' 

कब टेलीकास्ट होगा बिग बॉस 17

खबरें है कि 'बिग बॉस 17' अगले महीने यानी की अक्टूबर के बीच तक शुरू हो जाएगा. इस बार शो को दिलचस्प बनाने के लिए थीम कपल वर्सेस सिंगल होने वाली है. ऐसे में शो में कई रियल लाइफ कपल साथ दिखेंगे.  इनमें एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) का नाम भी सामने आ रहा है अंकिता अपने पति विक्की के साथ शो में नजर आ सकती हैं. वहीं,  'खतरों के खिलाड़ी 13' की  कंटेस्टेंट्स ऐश्वर्या शर्मा और उनके पति एक्टर नील भट्ट (Neil Bhatt) को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है.

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved