आगरा, शुभम दुबे: केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने आगरा में अंगदान प्रतिज्ञा एवं पंजीकरण महाशिवरात्रि के आयोजन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर कोई गरीब व्यक्ति अंग प्रत्यारोपण कराता है तो उसे जीवन भर दवा खानी पड़ती है. सरकार ने फैसला किया है कि उन्हें प्रति माह 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी, उनके नियमित चेकअप की भी व्यवस्था की जाएगी.

2024 तक देश के सभी मेडिकल कॉलेजों में होगी अंगदान की व्यवस्था- डॉ. मनसुख मंडाविया
हमने तय किया है कि 2024 के अंत तक देश के सभी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में अंग निकालने की व्यवस्था कर दी जायेगी. अगर हम मरने के बाद भी दुनिया देखना चाहते हैं तो हमें अपनी आंखें दान करनी चाहिए. हम तो इस दुनिया में नहीं रहेंगे लेकिन कोई दूसरा इंसान हमारी आंखों से दुनिया देख सकेगा. अंगदान से बढ़कर कोई पुण्य कार्य नहीं हो सकता जो किसी दूसरे को जीवन दे सके.

आगरा के सांसद, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल की मेहनत रंग लायी
आगरा के सांसद और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने सबसे पहले अपने अंग दान करने का फैसला किया और उसके बाद उन्होंने देश के सबसे बड़े अंग दान कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। इसी क्रम में आज आगरा में देश का सबसे बड़ा और पहला अंगदान कार्यक्रम सफल रहा और केंद्रीय मंत्री प्रो.बघेल की मेहनत रंग लाई
90 साल के बुजुर्ग और उनके परिवार के 36 लोगों ने अंग दान किए
अंगदान शिविर में भाजपा नेता दिगंबर सिंह धाकरे के 90 वर्षीय पिता बहादुर सिंह धाकरे ने अपने परिवार के 36 सदस्यों के साथ अंगदान की शपथ ली, जो अंगदान शिविर में सबसे बड़ा सामूहिक अंगदान था।
इस दौरान 2500 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए और 100 लोगों ने देहदान करने का संकल्प लिया.
सीएम योगी आदित्यनाथ वर्चुअली अंगदान कार्यक्रम से जुड़े
कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ वर्चुअली जुड़े और सभी को कार्यक्रम की सराहना करते हुए बधाई दी और गृह मंत्री अमित शाह का एक वीडियो संदेश भी सभी को सुनाया गया.