बाबा बागेश्वर पर लालू यादव का आया बयान, बोले- 'ई कौन.... '

    राजद (RJD) प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) 18 दिन बाद पटना से दिल्ली पहुंचे हैं. दिल्ली जाने से पहले उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. लालू यादव ने कहा कि 2024 में बीजेपी का सफाया हो जाएगा. बागेश्वर बाबा को लेकर भी लालू यादव ने बयान दिया.

    पटना में बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के महापीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) का प्रवचन कार्यक्रम चल रहा है. दावा किया जा रहा है कि हर दिन बिहार के कोने-कोने से लाखों की संख्या में लोग इस कथा को सुनने पहुंच रहे हैं. भीड़ को देखकर खुद धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों से कार्यक्रम में शामिल नहीं होने की अपील की है. इन सबके बीच शास्त्री (Dhirendra Shastri in Bihar) के पटना आगमन पर राजनीति भी जमकर हो रही है. इसी क्रम में राजद प्रमुख लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) ने बागेश्वर बाबा पर बयान दिया है.

    दिल्ली जाने से पहले पत्रकारों से बातचीत

    राजद (RJD) प्रमुख लालू यादव 18 दिन बाद पटना से दिल्ली पहुंचे हैं. दिल्ली जाने से पहले उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत की. लालू यादव ने कहा कि 2024 में बीजेपी का अंत हो जाएगा. बागेश्वर बाबा को लेकर जब पत्रकारों ने लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) से सवाल किया तो उन्होंने कहा- 'ई कौन हैं? हम नहीं जानते हैं'.

    सिंगापुर भी जा सकते हैं लालू यादव 

    बता दें कि लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) के साथ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी दिल्ली पहुंची हैं. खबर है कि दिल्ली जाने के बाद डॉक्टर की सलाह पर लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) सिंगापुर भी जा सकते हैं. 4 दिसंबर को सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट के बाद जब से वह दिल्ली लौटे हैं तब से जांच के लिए सिंगापुर नहीं गए हैं.

    तेजस्वी यादव ने कथा में जाने से किया इंकार 

    राजद शुरू से ही धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) के पटना दौरे का विरोध कर रहा है, जबकि हनुमंत कथा (Hanumant Katha) में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए हैं. राजद नेता और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कथा में जाने से साफ इनकार कर दिया है. वहीं, बीजेपी महागठबंधन पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगा रही है.