Bihar Politics: सीएम नीतीश ने उपेन्द्र कुशवाहा को दिखाया 'रास्ता', कहा- जितनी जल्दी हो निकल जाएं...

    बिहार में जेडीयू के अंदर मचे सिसासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपेन्द्र कुशवाहा को रास्ता दिखाने का मूड बना लिया है. सीएम ने साफ कर दिया है कि जिसको जाना है वो जा सकता है.,

    पटना: बिहार की सियासत में बयानों के तीर लगातार चल रहे हैं। जनता दल यूनाइटेड में बागी तेवर अपना चुके उपेन्द्र कुशवाहा को सीएम नीतीश कुमार ने चलता करने का मूड बना लिया है. बुधवार को मुख्यमंत्री ने पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बड़ा इशारा कर दिया. उन्होंने कहा कि मैंने किसी को रोका नहीं. सीएम नीतीश कुमार ने उपेन्द्र कुशवाहा का नाम लिए बना कहा कि वे ऐसे ही फालतू प्रचार करते हैं. 

    जिसको जाना है वो जाएं

    बीजेपी के संपर्क में हमारे कोई नेता नहीं है. लेकिन जो संपर्क में जाना चाहते हैं वो ये सब बोलते रहते हैं. सीएम नीतीश कुमार ने साफ तौर पर कहा कि जिसको जितना जल्दी जाना हो जा सकता है. 

    हमारी पार्टी मजबूत हुई है...

    हमारी पार्टी कमजोर कहां हुआ है. पहले की तुलना में सदस्यों की संख्या बढ़ी है. किसी के कहने से हमारी पार्टी थोड़े ही कमजोर हो जाएगी. हमारी सरकार को लेकर बहुत कुछ कहा जा रहा है. लेकिन किसी के कहने पर विकास की गति नहीं रुकने वाला है.

    उपेन्द्र कुशवाहा को लेकर सियासी गलियारे में यह चर्चा तेज है कि वो बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। ऐसे में मंगलवार को कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह दावा किया था कि जदयू कमजोर हो रही है। नीतीश कुमार तक सही जानकारी नहीं पहुंचाई जा रही है। यही नहीं कुशवाहा जदयू-राजद के बीच हुई डील का भी जिक्र किया था.