Bihar News: तेजस्वी यादव ने खुले मंच से की रोहिणी आचार्य की तारीफ, पत्नी रचेल का भी किया जिक्र

    Bihar News: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बहन रोहिणी आचर्य की खुले मंच से तारीफ की है. उन्होंने कहा कि मेरी बहन ने पिता लालू यादव को किडनी डोनेट की. इसके साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी रचेल का भी अपने संबोधन के दौरान जिक्र किया.

    Desk: राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) की किडनी ट्रांसप्लांट के बाद वो तेजी से स्वस्थ्य हो रहे हैं. रोहिणी आचार्य ने अपनी पिता को किडनी डोनेट की थी. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) व लालू के बेटे ने अब खुले मंच से बहन रोहिणी की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि वो खुशनसीब हैं कि मेरी बहन ने पिता को किडनी डोनेट की है.

    तेजस्वी ने की बहन रोहिणी की तारीफ

    तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को पटना वीमेंस कॉलेज के वार्षिक समारोह में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिता लालू यादव को किडनी देने के लिए हमारे परिवार से सबसे पहले मेरी बहन रोहिणी आगे बढ़ी थीं. इसलिए मैं खुशनसीब हूं कि मेरी बहन ने पिता को किडनी डोनेट की. तेजस्वी ने कहा कि मेरे घर में कभी भेजभाव नहीं हुआ.

     


    रचेल से शादी का भी किया जिक्र

    उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन के दौरान  रचेल से शादी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जातिवादी होने की बात कही जाती है. हमारे घर में कभी भी ऐसी पाबंदी नहीं रही. मैंने तो रचेल से शादी की जो कि एक ईसाई परिवार से आती हैं. मेरे परिवार में इस तरह की रोक टोक कभी नहीं रही. उन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों पर दबाव नहीं बनाएं. उन्होंने जानने और सीखने का पूरा मौका दें.