Bihar Politics: कुर्सी के लिए बिहार में भिड़े JDU विधायक गोपाल मंडल व पूर्व सांसद, रिवाल्वर तानने का भी आरोप

    अपने अंदाज और बयानों से सुर्खियों में रहने वाले जदयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर से विवादों में घिर गए है. गोपाल मंडल और पूर्व सांसद अनिल यादव कुर्सी पर बैठने को लेकर आपस में भिड़ गए.

    बिहार: बिहार की सियासत में जनता दल यूनाइटेड इन दिनों सुर्खियों में है. सीएम नीतीश और पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के बीच का टसल अभी थमा नहीं है. उधर भागलपुर के गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपालमंडल एक बार से विवादों में घिरते दिख रहे हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर गोपाल मंडल और बीजेपी नेता व पूर्व सांसद अनिल यादव के बीच कुर्सी पर बैठने को लेकर नोकझोंक हो गई. बात बढ़ी तो दोनों तरफ से धमकी देने की नौबत आ पड़ी. 

    जदयू विधायक और पूर्व सांसद के बीच नोकझोंक

    जानकारी के मुताबिक गणतंत्र दिवस के मौके पर नवगछिया पुलिस लाइन में समारोह आयोजित किया गया था. दोनों नेताओं के बीच अतिथि दिर्घा में बैठने को लेकर विवाद हो गया. बताया जाता है कि जेडीयू विधायक गोपाल मंडल अगली कतार में बैठे थे, उनके साथ जदयू जिलाध्यक्ष भी मौजूद थे. कुछ देर बाद भाजपा नेता व पूर्व सांसद अनिल यादव समारोह में शामिल होने पहुंचे. गोपालमंडल का कहना है कि पूर्व सांसद ने जदयू जिलाध्यक्ष को पीछे जाकर बैठने को कहा. जिसपर जेडीयू विधायक ने हस्तक्षेप किया. इस बात को लेकर दोनों नेताओं के बीच तू-तू मैं-मैं होने लगी और बात आगे बढ़ गई.

    जेडीयू विधायक पर रिवाल्वर तानने का आरोप

    बीजेपी नेता अनिल यादव का आरोप है बहस के बाद जेडीयू विधायक द्वारा उन्हें उठा लेने की धमकी दी गई. इसको लेकर उन्होंने नवगछिया एसपी को पत्र लिखकर इसकी जानकारी भी दी है. बीजेपी नेता का कहना है कि जेडीयू विधायक ने अपने बॉडीगार्ड से रिवाल्वर लेकर उनपर तान दिया. एसपी की तरफ से से पूरे मामले की जानकारी लेने की बात की गई है.