Bihar Politics: कुशवाहा ने नीतीश से 'हिस्सा' मांगा तो मैदान में कूदे ललन, कहा- कोई किसी को साइड नहीं करता

    बिहार में जेडीयू के अंदर चल रहा सियासी ड्रामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. सीएम नीतीश कुमार और उपेन्द्र कुशवाहा के बीच चल रही तनातनी के बीच अब मैदान में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी कूद गए हैं.

    बिहार जनता दल यूनाइटेड (jdu) में मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा अपने बयानों से ठंड में भी सियासी पारे को बढ़ा रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और कुशवाहा के बीच तनातनी अब खुलकर सामने आ गई है. पार्टी छोड़ने की तेज अटकलों के बीच कुशवाहा ने ट्वीट कर नीतीश को बड़ा भाई बताते हुए अपना हिस्सा मांग लिया है. जिसके बाद अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh)का बयान सामने आया है. 

    कोई किसी को साइड नहीं करता

    सीएम नीतीश और कुशवाहा के बीच चल रही बयानबाजी के बीच अब जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. ललन सिंह ने कहा है कि कोई किसी को साइड नहीं करता है. जिसका मन होता है वो ऐसा करता है. ललन सिंह ने आरसीपी सिंह जदयू में रहते हुए भी भाजपा के करीब हो गए थे. 

    दोनों और से चल रही बयानबाजी

    मंगलवार को कुशवाहा ने बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह कहा कि जदयू कमजोर हो रही है. सियासी गलियारे में इस बयान का सीधा मतलब यह निकाला गया कि इशारों में कुशवाहा नीतीश को कमजोर बताने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि उस 'डील' का खुलासा होना चाहिए जिसका जिक्र बार-बार आरजेडी नेता करते हैं.

    नीतीश ने इशारों में दिखाया रास्ता

    कुशवाहा के बयान के बाद नीतीश कुमार ने इशारों में रास्ता दिखा दिया. उन्होंने कहा कि जिसका जाना है जल्दी निकल जाएं. सीएम नीतीश के इस बयान के बाद कुशवाहा ने भी पलटवार किया और ट्वीट कर नीतीश कुमार को अपना बड़ा भाई बताते हुए अपना हिस्सा मांग लिया. अब देखने वाली बात होगी जेडीयू के अंदर चल रही बगावत का अंजाम क्या होगा.