Bihar Politics: RJD पर भड़के पशुपति पारस, 'ताबूत' पर बोले- 'उनको ऐसी ही शिक्षा मिली'

    केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने इस दौरान सबसे ज्यादा राष्ट्रीय जनता दल को आड़े हाथों लिया है. पशुपति पारस ने राजद पर जमकर हमला बोला. पशुपति पारस ने न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान राजद पर तीखा हमला किया.

    दिल्ली में रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन किया गया. राजद समेत 20 से ज्यादा विपक्षी दलों ने इसका बहिष्कार किया. रविवार को जब उद्घाटन कार्यक्रम चल रहा था तो राजद ने एक ट्वीट किया. जो फिलहाल विवादों के केंद्र में है. राजद ने अपने ट्वीट में नए संसद भवन की तुलना एक ताबूत से की है. ट्वीट में दो तस्वीरें पोस्ट की गई थीं, एक ताबूत की थी, जबकि दूसरी नए संसद भवन की थी. इसे लेकर राजनीतिक बवाल मच गया है.

    पशुपति पारस ने राजद पर जमकर हमला बोला

    इस राजनीतिक बवाल का हिस्सा राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी भी हो गई है. केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने इस दौरान सबसे ज्यादा राष्ट्रीय जनता दल को आड़े हाथों लिया है. पशुपति पारस ने राजद पर जमकर हमला बोला. पशुपति पारस ने न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान राजद पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि 'हो सकता है कि उन्हें (राजद को) इसी तरह की शिक्षा मिली हो. यह देश के लिए गर्व का क्षण था लेकिन ये (राजद) लोग ट्विटर पर कुछ भी लिख रहे हैं, यह अच्छी बात नहीं है. आगे सुनिए केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने और क्या कहा.

    आपको बता दें कि 28 मई यानी कल नई संसद के उद्घाटन समारोह के दौरान सहयोगी दल जदयू ने राजद द्वारा किए गए ट्वीट से दूरी बना ली तो दूसरी ओर भाजपा की तरफ से हमलों की बौछार शुरू हो गई. अब इसी कड़ी में एनडीए की सहयोगी पार्टी आरएलजेपी ने राजद पर हमला बोला है.