Bihar Politics: Rajiv Pratap Rudy ने खुद को बताया BJP का CM कैंडिडेट, कहा- मेरे अलावा किसी में हिम्मत नहीं..

    बिहार बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) ने खुद को 2025 का सीएम कैंडिडेट (CM Candidate) घोषित किया है.

    बिहार में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के लिए बीजेपी की तैयारियां अभी से जोरों पर हैं. बीजेपी में अक्सर सीएम उम्मीदवार को लेकर कयासों का दौर चलता रहता है, लेकिन अब शायद इसका अंत हो जाएगा. क्योंकि बिहार बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) ने खुद को 2025 का सीएम कैंडिडेट (CM Candidate) घोषित किया है. राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) का कहना है कि दो साल बाद बिहार में गरीबों के लिए लड़ाई होने जा रही है. मैं इसका नेतृत्व करूंगा, मेरे अलावा किसी और में इसका नेतृत्व करने का साहस नहीं है. यानी साफ है कि उन्होंने अपने ही नाम पर मुहर लगा दी है.

    राजीव प्रताप रूडी ने मढ़ौरा दिया ये बड़ा बयान 

    बता दें कि सांसद राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) अपने संसदीय क्षेत्र छपरा (Chhapra News) के मढ़ौरा में एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस बीच उन्होंने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में नीतीश-तेजस्वी के खिलाफ लड़ाई की अगुवाई वे खुद करेंगे. नीतीश-तेजस्वी के खिलाफ सियासी जंग में किसी और की अगुआई करने की हिम्मत नहीं है.

    'मेरे अलावा किसी और में साहस नहीं'

    रूडी के इस बयान से साफ है कि उन्होंने बीजेपी की ओर से खुद को सीएम कैंडिडेट घोषित किया है. उन्होंने खुद को गरीबों का नेता बताया है. उनका कहना है कि या तो मुझे देश के गरीबों की चिंता है या फिर पीएम मोदी को. उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) का जिक्र करते हुए कहा कि दो साल बाद 2025 में बिहार में गरीबों की लड़ाई होने जा रही है. मैं इसका नेतृत्व करूंगा, मेरे अलावा किसी और में इसका नेतृत्व करने का साहस नहीं है.

    बीजेपी में सीएम पद को लेकर अभी से खींचतान शुरू

    बता दें कि राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) ने पूरे बिहार का भ्रमण करने का ऐलान किया है. इस सिलसिले में जगह-जगह बैठकें हो रही हैं. यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि रूडी की सभाएं पार्टी के बैनर तले नहीं हो रही हैं. रूडी अपना स्टैंड-अलोन शो कर रहे हैं. राजीव प्रताप रूडी को सीएम बनाने के लिए उनकी सभाओं में नारे भी लगते हैं. बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 में होने हैं, लेकिन बीजेपी में सीएम पद को लेकर अभी से खींचतान शुरू हो गई है. गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) का नाम आगे बढ़ाया था, जबकि सम्राट ने सुशील मोदी (Sushil Modi) का नाम आगे बढ़ाया था. अब राजीव प्रताप रूडी अपने मिशन पर हैं.