Bihar Politics: सीएम नीतीश से टकराने के मूड में हैं कुशवाहा, ट्वीट कर कह दी बड़ी बात

    Bihar Politics जदयू में मचा सियासी घमासान अब अलग मोड पर पहुंच गया है. उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर सियासी पारे को चढ़ दिया है. अब देखना है कि पार्टी नेताओं के बीच चल रही बयानबाजी किस हद पर जाकर खत्म होती है.

    पटना: बिहार में जदयू के अंदर बवाल मचा है. पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा और सीएम नीतीश कुमार के बीच की रस्साकशी अब खुलकर सामने आ गई है. बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुशवाहा का नाम लिए बिना कहा कि जिसको जाना है, जल्दी निकल जाएं. उसके बाद अब कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर पलटवार किया है. ट्विटर पर उन्होंने लिखा है कि अपने हिस्सा छोड़कर ऐसे कैसे चले जाएं?

    कुशवाहा ने ट्वीट कर दी चुनौती

    उपेन्द्र कुशवाहा ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान के बाद पलटवार किया है. कुशवाहा ने ट्वीट कर लिखा है कि बड़ा अच्छा कहा भाई साहब आपने..ऐसे बड़े भाई के कहने पर छोटा भाई घर छोड़कर जाने लगे तो हर बड़का भाई अपने छोटका भाई को भगाकर बाप-दादा की संपत्ति अकेले हड़प ले। आगे उन्होंने लिखा है कि ऐसे कैसे चले जाएं, अपना हिस्सा छोड़कर। कुशवाहा के इस ट्वीट को सीधे तौर पर चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है. 

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: सीएम नीतीश ने उपेन्द्र कुशवाहा को दिखाया 'रास्ता', कहा- जितनी जल्दी हो निकल जाएं...

    जिसको जाना है वो जाएं...

    बिहार के सियासी गलियारे में यह बात तैर रही है कि कुशवाहा बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इस बीच मंगलवार को उपेन्द्र कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जदयू के कमजोर होने की बात कह डाली। वो यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि राजद के नेता अक्सर कहते हैं कि जेडीयू और आरजेडी के बीच कोई डील हुई है। वो डील क्या है उसके बारे में उन्हें (उपेन्द्र कुशवाहा) को भी जानकारी होनी चाहिए. 

    नीतीश से टकाराने के मूड में कुशवाहा

    नीतीश के बयान के बाद कुशवाहा का यह ट्वीट साफ तौर पर बताता है कि वो आने वाले दिनों में सीएम नीतीश कुमार को सीधी चुनौती देने के मूड में हैं. कुशवाहा के बयानों से जदयू के शीर्ष नेता असहज होते दिख रहे हैं. अब देखना है कि कुशवाहा ने जो मांग कर दी है उसके बाद नीतीश कुमार क्या फैसला लेते हैं?