× होम भारत राज्य खेल एंटरटेनमेंट लाइफस्टाइल क्राइम विजुअल स्टोरीज टेक ज्ञान धर्म दुनिया
Bihar का चमत्कार हर किसी को कर रहा हैरान, सूखे कुंए में कहां से आया खौलता हुआ पानी
एक सूखा कुआं इन दिनों काफी चर्चा विषय बना हुआ है. जहां रहस्यमय तरीके से खौलता हुआ पानी निकल रहा है. जिसे देखकर लोग हैरान हैं.

बिहार के भागलपुर जिले से 30 किलोमीटर दूर गोराडीह प्रखंड के हरचंडी गांव में बदारी बहियार स्थित एक कुआं इन दिनों काफी चर्चा विषय बना हुआ है. दरअसल इस कुएं में रहस्यमय तरीके से खौलता हुआ पानी नजर आ रहा है. इस कुएं के पानी को देखने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. यहां धान के खेत के बीच एक कुआं है. जो पिछले करीब 20 सालों से सूखा पड़ा था. अब इस कुएं में अचानक खौलता हुआ पानी निकल रहा है. जो कोई साधारण बात नहीं है.

70 साल पुराने सूखे कुएं से निकला खौलता पानी

इस कुएं में ताजुब की बात तो है कि उबलता हुआ कुएं का पानी गर्म नहीं बल्कि बिल्कुल ठंडा है. कुएं का पानी से ऊपर की ओर दबाव बन रहा है. लेकिन उसके जलस्तर में वृद्धि नहीं हो रही. कहा जा रहा है कि धीरे-धीरे ये बात पूरे इलाके में फैल गई. जिसके बाद इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. अचानक इस सूखे कुएं उबलते पानी का आना आश्चर्य की बात है. ग्रामीणों के अनुसार यह कुआं 70 साल पुराना है एवं पिछले 20 वर्षों से ये पूरी तरह से सूखा पड़ा था.

कुएं के पानी से नहाने पर शरीर का दर्द होता खत्म

ग्रामीण ने बताया की इस कुएं के उबलते हुए ठंडे पानी के रहस्य को जानने के लिए जिले के बड़े बुजुर्ग, प्रोफेसर एवं डॉक्टर ने कुएं के पानी को निकाल कर इसकी जांच की. जिसमें पाया गया कि कुएं का पानी पीने योग्य है. इसके बाद ग्रामीणों ने इसके पीना को पीना शुरू कर दिया. इस कुएं के उबलते हुए पानी को लेकर कई तरह की अफवाहें भी फैल रही हैं. इसे लेकर गांव की एक महिला ने दावा किया है कि इसके पानी से नहाने से उनके शरीर का दर्द बिल्कुल खत्म हो गया है. महिला कई वर्षों से कमर एवं घुटने के दर्द से परेशान थी. लेकिन कुएं के पानी से नहाने से वह बिल्कुल स्वस्थ हो गई है. अब इस बात में कितनी सच्चाई है, ये तो जांच का विषय है. लेकिन फिलहाल हरचंडी गांव में मौजूद ये कुआं चर्चा का विषय बना हुआ है.

 

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved