× होम भारत राज्य खेल एंटरटेनमेंट लाइफस्टाइल क्राइम विजुअल स्टोरीज टेक ज्ञान धर्म दुनिया
हिमाचल में आई आपदा के लिए बिहारी मजदूर जिम्मेदार! CM सुक्खू ने क्यों कहा ऐसा? जानिए पूरा मामला
दरअसल, सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में एक बयान दिया, जो वायरल होने लगा है. कहा जा रहा है कि सीएम ने हिमाचल में आई आपदा के लिए बिहारी आर्किटेक्ट्स को जिम्मेदार ठहराया है.

पहाड़ी राज्य हिमाचल में कुदरत का कहर जारी है. लाखों लोग इस डर के साये में हैं कि कब और कहां उन पर विपत्तियां टूट पड़ेंगी. इस आपदा में अब तक राज्य के 200 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, जबकि करीब 10,000 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. कुदरत का कहर इस कदर है कि शासन प्रशासन विकास कार्यों को छोड़कर मौजूदा हालात से निपटने में लगा हुआ है. इसी क्रम में बुधवार को प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कुछ ऐसा कह दिया जो विवादों में आ गया है. आइये जानते हैं.

दरअसल, सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में एक बयान दिया, जो वायरल होने लगा है. कहा जा रहा है कि सीएम ने हिमाचल में आई आपदा के लिए बिहारी आर्किटेक्ट्स को जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि जब विवाद तेजी से बढ़ने लगा तो उन्होंने इस पर सफाई देते हुए कहा कि मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा.

सीएम ने दी सफाई

सीएम सुक्खू ने कहा कि मुझे नहीं पता कि मैंने ये बात कब कही. वे हमारे भाई हैं. बिहार के लोग भी यहां फंसे हुए हैं. उन्हें कल हेलीकॉप्टर से बचाया गया. राज्य में फंसे करीब 200 लोग बिहार के हैं. सीएम ने कहा कि वे मजदूर हैं. वे कड़ी मेहनत करें. उनकी कोई गलती नहीं है. यहां गलती हमारे स्ट्रक्चरल इंजीनियर की है. वे ग़लत नक्शा बनाते हैं.

ये है पूरा मामला

बता दें कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का एक बयान खूब वायरल हो रहा था. दावा किया जा रहा था कि इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में सीएम ने कहा था कि दूसरे राज्यों से लोग निर्माण कार्य के लिए आते हैं. बिना वैज्ञानिक तरीकों का इस्तेमाल किये इन्हें एक के बाद एक फर्श पर बनाया जा रहा है. सीएम ने कहा कि प्रवासी आर्किटेक्ट आते हैं, जिन्हें मैं बिहारी आर्किटेक्ट कहता हूं. वे आये और एक के बाद एक मंजिल बनाते गये. इन्हीं कारणों से हिमाचल में आपदा कहर बरपा रही है.

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved