Bill Gates Viral Dolly Chai video: डॉली चायवाले के पास बिल गेट्स ने ली चाय की चुस्की, Video Viral

    Bill Gates Viral Dolly Chai video

    माइक्रोसॉफ्ट CEO बिल गेट्स इस समय भारत दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होनें नागपुर स्थित डॉली चाय वाला के साथ समय बिताया. हम उसी डॉली चाय वाले की बात कर रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं. बिगल गेट्स ने बुधवार को डॉली (Bill Gates Viral Dolly Chai video) चाय वाले के साथ एक वीडियो साझा किया था जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.  

    बिल गेट्स ने साझा किया वीडियो

    सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए बिल गेट्स (Bill Gates Viral Dolly Chai video) ने कहा कि भारत में आप हर जगह इनोवेशन (नवाचार) पा सकते हैं, यहां तक कि एक कप चाय की तैयारी में भी। इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने सुबह भुवनेश्वर की एक झुग्गी बस्ती का दौरा किया और वहां रहने वाले लोगों से बातचीत की। इसी के साथ उन्होंने राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ मां मंगला बस्ती में बीजू आदर्श कॉलोनी का भी दौरा किया। बिल गेट्स ने झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों का हालचाल जाना और वहां काम करने वाले महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के सदस्यों के साथ भी बातचीत की।

    लोगों ने दी प्रतिक्रिया

    इस वीडियो के नीचे कमेंट कर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि दुनिया का सबसे भाग्यशाली आदमी. वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि “अप्रत्याशित सहयोग,” एक तीसरे ने साझा किया. तीसरे व्यक्ती ने बड़ा ही मजेदार कमेंट करते हुए कहा कि मैं अपनी आंखें चाय से धोने जा रहा हूं. अब तक इस वीडियो को काफी लाइक्स मिल चुके हैं. लोगों को बिल गेट्स का यह अंदाज काफी पंसद आ रहा है. 

    यह भी पढ़ें:पाकिस्तान में कुर्ती को लेकर उठा बवाल, भीड़ ने चारों और से किया महिला का घेराव, Video वायरल