एलन मस्क बने दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति, LVMH के CEO अरनॉल्ट दूसरे नंबर पर खिसके

    ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक लुई वितॉ मोएट हेनेसी (LVMH) के CEO बर्नार्ड अरनॉल्ट की मौजूदा नेटवर्थ करीब 15.43 लाख करोड़ रुपए (187 बिलियन डॉलर) रह गई है.

    दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में एक बार फिर टेस्ला के मालिक एलन मस्क टॉप पर आ गए हैं. इससे पहले मस्क दूसरे नंबर पर थे और पहले नंबर पर लुई वितॉ मोएट हेनेसी (LVMH) के CEO बर्नार्ड अरनॉल्ट थे. वह अरनॉल्ट दूसरे नंबर पर हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेस्क के मुताबिक एनल मस्क की कुल नेटवर्थ करीब 15.85 लाख करोड़ रुपए (192 बिलियन डॉलर) की हो गई है. पिछले करीब पांच दिनों में मस्क की नेटवर्थ में करीब 12 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली है. 

    जाने एलवी के सीईओ की नेटवर्थ 

    ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक लुई वितॉ मोएट हेनेसी (LVMH) के CEO बर्नार्ड अरनॉल्ट की मौजूदा नेटवर्थ करीब 15.43 लाख करोड़ रुपए (187 बिलियन डॉलर) रह गई है. वहीं, तीसरे नंबर पर अमेजन के मालिक जेफ बेजोस हैं, जिनकी नेटवर्थ 11.88 लाख करोड़ रुपए (187 बिलियन डॉलर) है. 

    दो साल में एलन ने गवाए करीब 11 लाख करोड़ रुपए

    मिली जानकारी के अनुसार सार 2021 में टेस्ला के मालिक एलन मस्क की कुल संपत्ति करीब 27.95 बिलियन डॉलर थी, जिसकी भारतीय रुपए में करीब 27.95 लाख करोड़ रुपए बनती है. वह साल 2021 में अमेजन के मालिक को पीछे छोड़ सबसे अमीर बने थे. 

    टॉप 10 लिस्ट से भारतीय बाहर 

    मिली जानकारी के अनुसार शॉट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से गौतम अडाणी टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हो गए थे. कुछ समय तक रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी टॉप 10 की लिस्ट में आए थे. मगर मौजूदा समय में मुकेश अंबानी 6.99 लाख करोड़ रुपए (84.7 बिलियन डॉलर) की नेटवर्थ के साथ अंबानी 13वें नंबर व गौतम अडाणी 5.05 लाख करोड़ रुपए (61.3 बिलियन डॉलर )की नेटवर्थ के साथ 19वें नंबर पर हैं.