दिग्विजय सिंह की धमकी पर बीजेपी का पलटवार, सिंधिया समर्थक मंत्री बोले- हम किसी से नहीं डरते

    गुना में दिग्विजय सिंह ने सिंधिया समर्थक मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को धमकी दी थी.सिंधिया के समर्थक एक अन्य मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने इसे गीदड़ भभकी बताया है.उन्होंने पलटवार करते हुए कहा है कि वे किसी से नहीं डरते.

    मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। नेताओं के दलबदल की राजनीति और वाक्युद्ध भी जोर पकड़ रहा है। हाल ही में एमपी के गुना में दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को देख लेने की धमकी दी थी. अब बीजेपी की तरफ से  इसका करारा जवाब आया है. सिंधिया समर्थक और मध्य प्रदेश सरकार के पीएचई मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने दिग्विजय सिंह की धमकी को गीदड़ भभकी बताया है.

    दिग्विजय सिंह की धमकी पर आया बीजेपी का जवाब

    बता दें कि पिछले कुछ दिनों में एमपी के गुना दौरे के दौरान दिग्विजय सिंह ने खुले मंच से मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को धमकी दी थी. दिग्विजय सिंह ने कहा था कि हमारी सरकार आएगी तो सिसोदिया को देखेंगे। मुंगावली सीट से विधायक और मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने दिग्विजय सिंह पर पलटवार किया है. यादव ने धमकी को गीदड़ भभकी बताते हुए कहा कि वह किसी से नहीं डरते और ना कभी डरेंगे।

    सिसोदिया ने कांग्रेस पर कसा तंज

    इसके बाद सिसोदिया ने कहा कि दिग्विजय लोगों को यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार बनने वाली है. उन्हें पहले यह बताना चाहिए कि जब उनकी सरकार थी तब जनता के कल्याण के लिए कितने कार्य किए गए। कांग्रेस ने जनता का भरोसा तोड़ा है। कांग्रेस में न तो नेता है और न ही नेतृत्व। कमलनाथ अलग चल रहे हैं, दिग्विजय सिंह अलग चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को 23 साल सत्ता में आने का सपना नहीं देखना चाहिए।

    ग्वालियर चंबल पर है दोनों पार्टियों की नजर

    मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुत कम समय बचा है। इसे लेकर दोनों पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई हैं। ऐसे में सबकी निगाहें ग्वालियर चंबल संभाग पर हैं. और यहां कांग्रेस की तरफ से वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह मोर्चा संभाले हुए हैं.