× होम भारत राज्य खेल एंटरटेनमेंट लाइफस्टाइल क्राइम विजुअल स्टोरीज टेक ज्ञान धर्म दुनिया
बिहार में BJP नेता की गोली मारकर हत्या, सीवान में बेखौफ बदमाशों ने सरेआम घटना को दिया अंजाम
बिहार के सीवान जिले में बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता शिवजी तिवारी को कुछ अपराधियों ने अचानक गोलियों से भूनकर उनकी हत्या कर दी है.

बिहार के सीवान में बेखौफ घुम रहे बदमाशों ने सोमवार 18 सितंबर की रात करीब 11 बजे एक बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना सीवान के नगर थाना क्षेत्र के रामनगर रेलवे ओवरब्रिज की है. जहां सोमवार की रात बीजेपी सक्रिय कार्यकर्ता एवं वार्ड अध्यक्ष शिवजी तिवारी को कुछ अपराधियों ने अचानक गोलियों से भूनकर उनकी हत्या कर दी. वह अपने साले प्रदीप पांडेय के साथ दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान उन बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया.

बेखौफ बदमाशों ने BJP नेता को गोलियों से भूना

हालांकि इस घटना में भाजपा नेता शिवजी तिवारी के साले को भी गोली लगी है. गोली छूते हुए निकली है इसलिए स्थिति गंभीर नहीं है. जिनका इलाज सीवान सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. इस घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोग दौड़कर आए, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई.

ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर घटना को दिया अंजाम

बताया जा रहा है कि अगस्त से अब तक शिवजी तिवारी समेत उनके परिवार में 4 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी सिलसिले में मृतक के परिजनों का कहना है कि आज मंगलवार को भाभी की मृत्यु के बाद ब्रह्मभोज था. इसके लिए शिवजी तिवारी ने सभी तैयारियां की थी. इसी दौरान सोमवार की रात वह अपनी किराने की दुकान बंद कर साले प्रदीप के साथ घर वापस आ रहे थे. तभी घर से कुछ ही दूरी पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. जिसके बाद घटनास्थल पर ही बीजेपी नेता शिवजी तिवारी की मौत हो गई. इसके बाद आवाज सुनते ही स्थानीय लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे जहां वे गिरे पड़े थे. उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने शिवजी तिवारी को मृत घोषित कर दिया.

 

 

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved