BJP Meeting: सांसदों को टास्क देते हुए बोले PM मोदी- 'जो कहा था उसका असर अब दिख रहा है'
पीएम मोदी ने संसदीय दल की बैठक में पार्टी के सांसदों को नया टास्क दिया है. पीएम मोदी ने सांसदों से अपने-अपने इलाके में जाने को कहा है.

BJP Parliamentary Meeting: संसद भवन परिसर में बीजेपी संसदीय दल की बैठक की गई. इस बैठक में पीएम मोदी भी मौजूद रहे. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने हाल ही में तीन पूर्वोत्तर राज्यों त्रिपुरा,मेघालय और नागालैंड के विधान सभा चुनावों में मिली जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) को माला पहनाकर व पार्टी के सभी सांसदों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया.

पीएम मोदी ने सांसदों को दिया टास्क

पीएम मोदी ने संसदीय दल की बैठक में पार्टी के सांसदों को नया टास्क दिया है. सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर  पीएम मोदी ने सांसदों से अपने-अपने इलाके में जाने को कहा है. जानकारी के मुताबिक 15 मई से 15 जून तक सभी सांसदों को अपने अपने क्षेत्र में रहना है. इस दौरान पीएम ने पूरे क्षेत्र में प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं.

समाजिक न्याय पखवाड़ा मनाएगी बीजेपी

इसके अलावा बीजेपी संसदीय दल की बैठक में ये फैसला भी लिया गया कि पार्टी 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक समाजिक न्याय पखवाड़ा मनाएगी. पीएम मोदी ने बैठक में कहा, बीजेपी स्थापना दिवस से लेकर बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती तक सभी सांसद अपने अपने क्षेत्र में प्रचार करें.

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved