भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को है. बीजेपी ने पीएम मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितंबर से लेकर महात्मा गांधी के जन्मदिन 2 अक्टूबर तक देशभर में सेवा पखवाड़ा आयोजित किया है. इधर बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के नेताओं ने भी देश की राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को खास तरीके से मनाने की तैयारी की है.
PM मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा आयोजित
बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली भाजपा एक सेवा पखवाड़ा आयोजित करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाएगी. जिसके दौरान पार्टी इकाइयों के द्वारा विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. पीएम मोदी के द्वारा 17 सितंबर को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया जाएगा. इसके साथ दिल्ली के द्वारका में नए अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के प्रथम भाग के उद्घाटन भी होगा. इस दिन प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली वासियों को एक नया मेट्रो स्टेशन भी समर्पित करेंगे.
देश को 13 हजार करोड़ के विश्वकर्मा योजना की सौगात
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एक बहुत बड़ी योजना है. इस 13 हजार करोड़ रुपए की लागत वाली विश्वकर्मा योजना के तहत बढ़ई, लोहार, सुनार, श्रमिक, कारीगर, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, धोबी, दर्जी आदि समेत पिछड़ी जातियों के 18 विभिन्न श्रेणियों के श्रमिकों को लाभ मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन अवसर पर इस सेवा पखवाड़ा के दौरान भाजपा दिल्ली समेत देशभर के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में विभिन्न स्थानों पर केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को बताते हुए प्रदर्शनी लगाएगी. इसके साथ ही बीजेपी पीएम मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर विभिन्न तरह के कई कार्यक्रमों का भी आयोजन करेगी.