1 नवंबर से देश के इस बड़े शहर में अब व्हाट्सएप पर मिलेगा मेट्रो का टिकट, लाखों लोगों को मिलेगा फायदा

    BMRCL: मेट्रो का टिकट खरीदने के लिए अक्सर यात्रियों को लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ता है. लेकिन अब बैंगलुरू मेट्रो में यात्रा करने वाले यात्रियों को इससे निजात मिल जाएगी. 1 नवंबर ( मंगलवार) से व्हाट्सएप पर चैटबॉट नंबर 8105556677 को मोबाइल फोन पर सेव कर टिकट बुक कर सकेंगे.

    रिपोर्ट- प्रमोद राघवन:  बैंगलुरू मेट्रो ने यात्रियों की सबसे बड़ी समस्या यानी कि टिकट के लिए लगने वाली लंबी-लंबी लाइनों से निजात दिलाने के लिए व्हाट्सएप के साथ मिलकर टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू करने जा रहा है. 1 नवंबर ( मंगलवार) से यात्री बहुत आसान तरीके से इस टिकट को बुक कर पाएंगे. टिकट बुक करने के लिए यात्रियों के पास दो विकल्प रहेंगे, नम्मा मेट्रो मोबाइल एप्लिकेशन या व्हाट्सएप के जरिये टिकट बुक कर सकेंगे. BMRCL का दावा है कि व्हाट्सएप पर एंड-टू-एंड क्यूआर टिकटिंग सेवा देने वाली वैश्विक स्तर की पहली ट्रांजिट सेवा है.

     8105556677 से टिकट बुक कर सकेंगे

    व्हाट्सएप चैटबॉट नंबर 8105556677 को मोबाइल फोन पर सेव कर सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं, नंबर सेव करने के बाद 'Hi' लिखकर भेजना होगा.  कन्नड़ राज्योत्सव के अवसर पर यानि एक नवंबर को नई सुविधा यात्रियो के लिए एक्टिव हो जायेगी, अंग्रेजी और कन्नड दोनों भाषाओं में सुविधा मिलेगी.


    हैदराबाद, मुंबई के यात्रियों को भी मिल रहा है फायदा 

    हैराबाद मेट्रो ने भी इसी अक्टूबर महीने में यात्रियों के लिए व्हाट्सएप के जरिये टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू की है. बिलीसी और एएफसी पार्टनर, शेलइन्फो ग्लोबल्सग, सिंगापुर के सहयोग से मैसेंजर ऐप व्हाट्सएप पर हैदराबाद मेट्रो रेल ने यह सुविधा शुरू की थी. 918341146468 पर 'Hi' लिखकर भेजने पर टिकट बुकिंग के विकल्प मिलते हैं. मुंबई मेट्रो में 9670008889 नंबर को सेव करने के बाद व्हाट्सएप एप पर Hi लिखकर भेजने से टिकट बुकिंग के विकल्प मिल जाएंगे.