BPSC 68th Prelims Exam: बीपीएससी ने बरती सख्ती, नकल की तो पांच साल तक नहीं दे पाएंगे एक्जाम, जान लें नया नियम

    BPSC 68th Prelims Exam बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी को आयोजित की जाएगी. बिहार लोक सेवा आयोग ने इस बार सख्ती बरतते हुए कई नए नियम बनाए हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को हर हाल में इन नियमों की जानकारी होनी चाहिए.

    पटना: 68वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी को होने वाली है.  इस बार कुल पदों की संख्या 324 है.  परीक्षा में करीब चार लाख 34 हजार 661 अभ्यर्थी शामिल होंगे। बीते दिनों बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा के दौरान पेपर वायरल  होने के बाद इस बार आयोग की तरफ से काफी सख्ती बरती जा रही है.  68वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को आयोग के नए नियम के बारे में अच्छी तरह जानकारी होनी चाहिए. 

    पांच साल तक नहीं दे पाएंगे परीक्षा

    बिहार लोक सेवा आयोग ने बीते दिनों प्रश्न पत्र वायरल होने और इंटरनेट मीडिया पर उड़ते अफवाहों को देखते हुए सख्ती के मूड में है. आयोग की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि इस बार की परीक्षा में नकल करते या किसी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपरकरण के साथ अगर कोई अभ्यर्थी पकड़े जाएंगे तो उन्हें पांच साल तक परीक्षा देने से रोक दिया जाएगा. इसके साथ ही आयोग ने यह भी फैसला लिया है कि सोशल मीडिया या अन्य माध्यम से प्रश्न पत्र वायरल करने वालों पर भी कड़ा एक्शन लिया जाएगा. दोषी पाए गए अभ्यर्थियों को तीन साल के लिए निलंबित कर दिया जाएगा. 

    12 फरवरी को होने ही परीक्षा

    बीपीएससी 68वीं पीटी परीक्षा 12 फरवरी को आयोजित की जाएगी. 28 जनवरी 2023 को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. बिहार के 38 जिलों में इस परीक्षा के लिए 805 केन्द्र बनाए गए हैं. प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी को दोपहर 12 बजे से दो बजे तक होगी. आयोग की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक रिजल्ट 27 मार्च 2023 को जारी किया जाएगा.