Odisha: मालगाड़ी व Coromandel Express की आमने सामने टक्कर, 70 की मौत व 450 से ज्यादा जख्मी

    उड़ीसा के बालासोर में शुक्रवार शाम यानी अब से थोड़ी देर पहले बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. ताजा जानकारी के मुताबिक, बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गई.

    Odisha: मालगाड़ी  व Coromandel Express की आमने सामने टक्कर, 70 की मौत व  450 से ज्यादा जख्मी

    Odisha एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि राज्य के बालासोर में शुक्रवार शाम यानी अब से थोड़ी देर पहले बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. ताजा जानकारी के मुताबिक, बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) और मालगाड़ी आपस में टकरा गई. बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में ट्रेन की कई डिब्बे पटरी से उतर गई है. साथ ही भारी जान-माल के नुकसान की भी खबर है. घटना में अब तक करीब 70 लोगों की जान चली गई व करीब 350 से अधीक लोग जख्मी हैं. 

    कलेक्टर को मौके पर पहुंचने के आदेश 

    जानकारी के मुताबिक, खराब सिग्नल की वजह से दोनों ट्रेन एक पटरी पर आ गई. जिस वजह से ट्रेनों में टक्कर हुई है. तलाशी और बचाव अभियान के लिए टीमें मौके पर पहुंच गई है. विशेष राहत आयुक्त कार्यालय की ओर से बालासोर के कलेक्टर को भी सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिए मौके पर पहुंचने और राज्य स्तर से किसी भी अतिरिक्त मदद की आवश्यकता होने पर एसआरसी को सूचित करने का निर्देश दिया गया है.

    कई लोगों के मारे जाने की आशंका 

    मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस शालीमार स्टेशन से दोपहर 3.15 बजे रवाना हुई, लेकिन ओडिशा के बालासोर से 40 किमी दूर बहनागा स्टेशन के पास एक मालगाड़ी से टकराकर पटरी से उतर गई. जिसमें 8 डिब्बे पटरी से उतरे हैं. साथ ही अंदेशा जाताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में कई मारे गए हैं.