भूकंप के बाद लखनऊ में गिरी बिल्डिंग, तीन की मौत, कई लोगों को सुरक्षित निकाला गया, 50 परिवारों का था आशियाना

    बिल्डिंग गिरने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मौके पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को रवाना करने का निर्देश दिया.

    Lucknow Building Collapse: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़े हादसे की खबर सामने आई है. यहां के वजीर हसन रोड स्थित एक बिल्डिंग गिर गई है. इस दुर्घटना में कई लोगों के दबे होने की संभावना जताई जा रही है. मलबे से अब तक 7 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. 3 लोगों की भी खबर सामने आई है. हालांकि, मौके पर पुलिस बल के साथ-साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें पहुंचकर रेस्क्यू ऑपेशन में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक, जो बिल्डिंग गिरी है, उसका नाम अलाया अपार्टमेंट है.

    150 लोगों की जान खतरे में! 

    वहीं बिल्डिंग गिरने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मौके पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को रवाना करने का निर्देश दिया. सीएम का निर्देश के मुताबिक, दुर्घटना में घायलों का समुचित इलाज कराया जाए. सीएम का निर्देश राहत एवं बचाव कार्य के लिए तेजी की जाए, मौके पर आला अधिकारी पहुंचे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, इस बिल्डिंग में करीब 50 परिवार मौजूदा समय में रह रहे हैं, जिनमें 150 के करीब लोग हो सकते हैं.

    भूकंप से गिरी बिल्डिंग

    आपको बता दें कि, मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी की राजधानी लखनऊ समेत कई अन्य राज्यों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. वहीं कहा जा रहा है कि, इसी भूकंप के कारण ये बिल्डिंग गिरी है. हालांकि, मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें राहत बचाव कार्य में जुट गई है.