देहरादून कैंटोनमेंट में बंपर भर्ती...स्टोर कीपर से लेकर टीचर समेत इन पदों पर नौकरियां...इतनी तारीख तक करें अप्लाई

    इच्छुक अभ्यर्थी इस फॉर्म को ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. बता दें कि इसकी जानकारी कैंट बोर्ड के सीईओ अभिनव सिंह ने दी है. देहरादून कैंट की ओर से जारी विज्ञापन में 13 श्रेणी में 30 पदों पर भर्ती निकाली गई है.

    देहरादून कैंट में छावनी में तीस पदों पर सीधी भर्ती निकली है, इच्छुक अभ्यर्थी इस फॉर्म को ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. इसकी जानकारी कैंट बोर्ड के सीईओ अभिनव सिंह ने दी है. देहरादून कैंट की ओर से जारी विज्ञापन में 13 श्रेणी में 30 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इसमें मुख्य रूप से सहायक अध्यापक, हिंदी और अर्थशास्त्र का प्रवक्ता, स्वच्छता निरीक्षक, लाइनमैन, इलेक्ट्रीशियन, जूनियर असिस्टेंट, मोटर पंप अटेंडेंट, ब्लैक स्मिथ और स्टोर कीपर पद शामिल हैं.

    इस वेबसाइट पर जाकर करें ऑनलाइन अप्लाई

    बता दें कि देहरादून कैंट में निकली खुली भर्ती की अंतिम तिथी 14 फरवरी है, इसलिए जितनी जल्दी हो सकें इन पदों पर अप्लाई कर दीजिए. अगर इसके आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल और ओबीसी वर्ग के लिए 1000 रुपये फीस रखी गई है. वहीं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जाति के लिए आवेदने फीस 500 रुपये है. इन भर्तियों में अप्लाई करने के लिए mponline.gov.in जाकर फॉर्म भर सकते हैं.

    आवश्यक शैक्षणिक योग्यता

    प्राइमरी असिस्टेंट टीचर के लिए किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री, प्राइमरी लेवल सीटीईटी, स्टेट टीईटी साथ ही डीएलएड या बीएड की डिग्री होना अनिवार्य है.

    जूनियर असिस्टेंट में अभ्यर्थी के लिए 12वीं पास होना चाहिए और टाइपिंग में निपुण होना चाहिए.

    वहीं, स्टोर कीपर के लिए 12वीं पास और कंप्यूटर की बेसिक समझ होनी चाहिए.