भिवानी में दो युवकों की जली बॉडी का क्या है सच? परिवार का आरोप- 'पुलिस ने किया था गौरक्षकों के हवाले'

    हरियाणा में दो मुस्लिम युवक की जली हुई बॉडी मिली है। मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस ने पहले जुनैद और नासिर की गाड़ी में टक्कर मारी, इसके बाद जब गाड़ी डिसबैलेंस हुई, दोनों को पकड़कर अधमरी हालत में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सौंप दिया।

    हरियाणा में दो मुस्लिम युवक की जली हुई बॉडी मिली है। मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस ने पहले जुनैद और नासिर की गाड़ी में टक्कर मारी, इसके बाद जब गाड़ी डिसबैलेंस हुई तो दोनों को पकड़कर अधमरी हालत में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सौंप दिया। परिवार का ने यह भी आरोप लगाया है कि गोतस्करी के शक में दोनों की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई. हालांकि इस आरोप को पुलिस ने सिरे से खारिज किया है. 

    पुलिस ने आरोप को झूठा बताया

    परिजनों ने आरोप लगाया कि जिस वक्त दोनों को पकड़ा गया उस वक्त क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA) मौजूद थी। पहले तो दोनों को बुरी तरह पीटा गया इसके  बाद उन्हें पुलिस स्टेशन ले गए। लेकिन वहां पुलिस ने दोनों की स्थिति देखकर हिरासत में लेने से इंकार कर दिया। इसके बाद गाड़ी समेत जिंदा जलने की खबर आई। वहीं पुलिस ने इन आरोपों को झूठा करार दिया है।

    CIA इंचार्ज ने दी सफाई

    इस मामले में फिरोजपुर झिरका के CIA इंचार्ज वीरेंद्र सिंह का कहना है कि उनका इस घटना से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है। वे ना तो किसी आरोपी को पकड़ा और न ही किसी के हवाले किया। घटना के दिन उनकी गाड़ी, स्टाफ और वो खुद थाने में थे। उन्हें नहीं पता कि परिवार वाले ऐसे आरोप क्यों लगा रहे है।

    मामला तस्करी का है या नहीं, यह जांच का विषय- पुलिस 

    बता दें कि जुनैद की उम्र 35 और नासिर की उम्र 28 बताई जा रही है, दोनों राजस्थान जिला भरतपुर के गांव घाटमीका के रहने वाले थे। ये गांव हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर के नजदीक है। भिवानी और राजस्थान के भरतपुर जिला की पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं। नासिर और जुनैद के कंकाल के सैंपल लिए गए हैं। DNA जांच कराई जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पता चलेगा कि मामला गो तश्करी से जुड़ा है या नहीं।