Canada के टॉप मोस्ट गैंगस्टर अमरप्रीत चक्की की गोलियां मारकर हत्या, सबूत मिटाने के लिए कार भी जलाई

    -- मर्डर किए गए अमरप्रीत सिंह समरा उर्फ चक्की व उसका भाई मिलकर कनाडा में गैंग चलाते थे. दोनों पैसों के लिए हत्या, फिरौती सहित अन्य काले धंधे करते थे.

    कनाडा के वैंकूवर प्रांत में एक टॉप मोस्ट गैंगस्टर अमरप्रीत सिंह समरा उर्फ अमरजीत चक्की की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई. घटना के वक्त चक्की शादी की पार्टी अटेंड कर बाहर निकला था. इस दौरान कनाडा के बड़े गैंगस्टर ब्रदर्स कीबर्स ग्रुप के गुर्गों ने ताबड़-तोड़ गोलियां मार कर हत्या कर दी. शूटर्स जाते जाते चक्की की कार को भी आग लगा गए, जिससे पुलिस के हाथ कोई सबूत न लगे. 

    कनाडा के टॉप 10 गैंगस्टर में चक्की का नाम था शामिल 

    पिछले साल अगस्त माह में कनाडा के वैंकूवर प्रांत की पुलिस ने अपने टॉप 10 गैंगस्टर्स की लिस्ट जारी की थी. जिसमें चक्की वह उसके भाई का नाम पहले नंबर पर था.वहीं, उसी लिस्ट में ब्रदर्स कीपर्स ग्रुप के भी गुर्गों के नाम शामिल हैं. बता दें कि समरा ग्रुप यूएन के भी टॉप मोस्ट गैंगस्टर्स की लिस्ट में टॉप पर था. 

    दोनों ग्रुप्स का कनाडा में सबसे बड़ा ड्रग्स सर्कल 

    बता दें कि समरा ग्रुप व ब्रदर्स कीपर्स ग्रुप के गुर्गे कनाडा में रशियान माफियाओं के साथ मिलकर ड्रग्स का धंधा करते थे. दोनों ग्रुप्स का पूरे कनाडा में अच्छा वर्चस्व हैं, जिसके चलते रशियान ड्रग्स माफिया इनका इस्तेमाल करते थे. दोनों के बीच ड्रग्स बेचने को लेकर विवाद चल रहा था. 

    सबूत मिटाने के लिए जलाई गई गाड़ी 

    मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार को देर रात करीब 1 बजे की है. अमरप्रीत अपने भाई रविंदर के साथ अपने किसी जानकार की शादी में आया था. जब व पार्टी से बाहर निकला तो उस पर हमला हो गया. अभी तक की जांच में पुलिस को पता चला कि उक्त फायरिंग मशीनगन से की गई थी.