संदीप सिंह के खिलाफ ‘यौन उत्पीड़न’ का केस दर्ज... खेल मंत्री ने दिया इस्तीफा, कहा- मेरी छवि खराब करने की कोशिश

    जूनियर महिला कोच ने खेल मंत्री संदीप सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री ने उसे चंडीगढ़ में स्थित कोठी में बुलाया और छेड़छाड़ की. महिला ने कहा कि कुछ महीनों पहले ही बतौर कोच के रूप में उनकी पंचकूला में जॉइंनिंग हुई थी.

    चंडीगढ़ पुलिस ने शनिवार को जूनियर एथलेटिक्स कोच की शिकायत पर हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह के ऊपर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, मंत्री ने पहले इन आरोपों को निराधार बताया था और एक स्वतंत्र जांच की मांग की थी. लेकिन मुकदमा दर्ज होने के बाद संदीप ने खेल मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.

    मेरी छवि खराब करने की कोशिश: संदीप

    जब संदीप सिंह ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए कहा कि मेरी छवि को खराब किया जा रहा है, मुझे उम्मीद है कि इस पर गहन जांच की जाएगी, जब तक जांच की रिपोर्ट सामने नहीं आ जाती है तब तक मैं खेल मंत्रालय, मुख्यमंत्री को सौंपता हूं.

    एथलेटिक्स ने की बर्खास्त करने की मांग

    आपको बता दें कि जूनियर एथलेटिक्स कोच ने विपक्षी पार्टी इंडियन नेशनल दल (IND) कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि राज्य सरकार मुझे सुरक्षा दें और मनोहर लाल खट्टर संदीप सिंह को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दें और साथ ही मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया जाए.

    जानें पूरा मामला

    जूनियर महिला कोच ने खेल मंत्री संदीप सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री ने उसे चंडीगढ़ में स्थित कोठी में बुलाया और छेड़छाड़ की. महिला ने कहा कि कुछ महीनों पहले ही बतौर कोच के रूप में उनकी पंचकूला में जॉइंनिंग हुई थी. लेकिन मंत्री ने इसमें दखल देकर झज्जर में उनका तबादला करवा दिया था. कोच ने इनैलो नेता अभय चौटाला से मुलाकात के बाद ही प्रेस कांफ्रेंस की थी.