Lalu Prasad Yadav के पूरे परिवार को CBI का नोटिस, सातों बेटियां भी होंगी पेश!

    केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) ने बुधवार को लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) की सातों बेटियों सहित पुरे परिवार को नोटिस भेजा है. इससे पहले मंगलवार को सीबीआई ने लालू के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी.

    Lalu Prasad Yadav: नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Ydav) की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) ने बुधवार को लालू यादव के पुरे परिवार को समन जारी किया है. लालू के बेटों सहित सातों बेटियों को भी CBI ने नोटिस भेजा है.

     9 ठिकानों पर छापेमारी

    इससे पहले मंगलवार को सीबीआई ने लालू के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. ये छापे बिहार, दिल्ली-एनसीआर समेत गुरुग्राम के 9 ठिकानों पर की गई थी. नोएडा में लालू के करीबी प्रेम चंद्र गुप्ता के ठिकानों पर छापा पड़ा था. बिहार और पटना में आरजेडी के पूर्व विधायक अरुण यादव, आरजेडी विधायक किरण देवी और उनके पति के ठिकानों पर भी सर्च किया गया.

    मार्च में 5 ठिकानों पर हुई छापेमारी

    मालूम हो कि, इस साल मार्च के महीने में भी लालू यादवा ओर उनके करीबियों के यहां छापा पड़ा था. दिल्ली, यूपी और बिहार में तब 15 से 20 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी.  नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में सीबीआई ने लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से पूछताछ भी की गई थी. 

    सिंगापुर जाएंगे लालू यादव!

    इस बीच ये खबर भी सामने आ रही है कि लालू यादव एक बार फिर सिंगापुर जाने वाले हैं. हालांकि वो कब जाएंगे, इसकी तारीख अभी सामने नहीं आई है.  बात दें कि, वहां उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी किडनी लालू को डोनेट की है.