एक साल बाद भारत लौटने की खुशी में जश्न मनाना पड़ा भारी... इंडिगो फ्लाइट में दो पैसेंजर्स ने किया शराब पीकर हंगामा

    दोनों आरोपी पालघर और कोल्हापुर के रहने वाले हैं, वह बीते साल से साऊदी अरब में काम कर रहे थे. एक साल बाद वह घर लौट रहे थे, इस दौरान उन्होंने फ्लाइट में जश्न मनाना शुरू कर दिया.

     

    इंडिंगो की दुबई से मुंबई आ रही फ्लाइट में नशे की  हालत में दो यात्रियों ने केबिन क्रू और सह यात्रियों के  साथ बदतमीजी करने का मामला सामने आया है. इस घटना के सामने आने के बाद दोनों यात्रियों को पुलिस ने मुंबई में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कहा कि विमान कंपनी इंडिगो की ओर से शिकायत की गई, जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन उन्हें जल्द ही अदालत से जमानत मिल गई. 

    दोनों यात्रियों को मुंबई में गिरफ्तार किया गया

    पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों आरोपी  पालघर और कोल्हापुर के रहने वाले हैं, वह पिछले एक  साल से साऊदी अरब में काम कर रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि दोनों आरोपी खाड़ी देश से एक साल बाद अपने घर की ओर लौट रहे थे. इस खुशी में उन्होंने शराब का सेवन कर लिया, इसके बाद आरोपियों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस पर अन्य यात्रियों ने आपत्ति जताई, इसके बाद क्रू मेंबर बीच बचाव के लिए आए तो उन्हें भी अपशब्द बोले गए. 

    विमान में 7वीं बार ऐसी घटना

    अधिकारियों ने कहा कि विमान में किसी यात्री ने इस तरह की  घटना को 7वीं बार अंजाम दिया है, बताया गया है  कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी  की धारा  336 और विमानन नियमों की प्रासंगिक धारों के तहत  मामला दर्ज किया गया है.