BMW की नई कार से आपको भी हो जाएगा 'प्यार', गिरगिट की तरह बदलेगी रंग, गले लगाएगी औ बातें भी करेगी...

    BMW i Vision Dee: BMW ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो ( CES 2023) के दौरान मालिक से बात करने वाली कार पेश की, ये पलभर में अपना कलर भी बदल लेती है.

    BMW की नई कार से आपको भी हो जाएगा 'प्यार', गिरगिट की तरह बदलेगी रंग, गले लगाएगी औ बातें भी करेगी...

    सड़क पर कार चलाते समय अगर आप भी अकेले बोर हो जाते हैं या फिर कार खरीदते समय कलर को लेकर कन्फ्यूज रहते तब आपको भविष्य में इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि BMW ने एक ऐसी कार दुनिया के सामने पेश की है जो अपने मालिक के बोलने से कलर भी बदल लेगी और बातें भी करेगी. इस वीडियो देखने के बाद यूजर्स भी भविष्य को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दिए. 

    आपके पसंद के 32 कलर बदलेगी कार

    कंपनी ने BMW i Vision Dee को पेश करते हुए दावा किया कि ये कार कमांड देने के बाद पलभर में ही 32 कलर में खुद को बदल सकती है. ये आपसे बातें भी करेगी. 

    CES 2023 में दिखाई गई कार की झलक 

    BMW ने i Vision Dee कार को लॉस वेगाम में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES 2023) में पेश किया, कंपनी की ओर से बताया गया कि ये इलेक्ट्रिक स्पोर्ट सिडान कार है जो अपाके मुताबिक खुद को ढाल लेगी.

    हार्डवेयर-सॉफ्टवेयर मिलकर करेंगे कमाल

    BMW के सीईओ Oliver Zipse ने इस फ्यूटर कार को लेकर कहा कि ये ऑटो और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का भविष्य है हमने दिखाया कि जब हार्डवेयर और साफ्टवेयर मिलते हैं तब कैसा कमाल हो सकता है.

    वर्चुअल हग करेगी कार 

    कंपनी ने एक वीडियो के जरिये इस भविष्य की कार को दिखाने की कोशिश की है जिसमें वर्चुअल हग से लेकर बात करते और रंग बदलते हुए दिखाया गया है.