ChatGPT ने लगा दी पूरी क्लास की वाट! प्रोफेसर ने पूरी कक्षा को कर दिया फेल, जानें पूरा मामला

    टेक्सास विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने पूरी कक्षा को फेल कर दिया,क्योंकि एक AI टूल ने उन्हें बताया कि सबमिट किए गए निबंध ChatGPT द्वारा लिखे गए थे. इसके बाद  प्रोफेसर ने गुस्सा होकर पुरी क्लास को फेल कर दिया.

    आज के दौर को डिजीटल दौर कहा जा रहा है. क्योकि हम एक पल में  कितना भी कठोर काम कुछ मिनट में हमारे स्मार्टफोन से कर सकते है.  इस डिजीटल दौर में हर रोज एक नई तकनीक का अविष्कार हो रहा है. जैसे कि गुगल के जरिए बड़ी- बड़ी समस्याओ का समाधान कुछ मिनटो में हो जाता है. लेकिन मार्केट में ChatGPT चर्चा का विषय बना हुआ है.

    फिलहाल हर किसी जुबा पर सिर्फ ChatGPT का ही नाम है, कुछ भी काम हो लोग बस यहीं कहते भाई ChatGPT से कर लेना. लेकिन क्या यह करना सही है या गलत, लेकिन आपको एक ऐसे मामले के बारे में बताते हैं, जोकि आपके लिए जानना जरूरी है. 

    जानिए क्या है पूरा मामला

    मिली जानकारी के मुताबिक, टेक्सास विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने पूरी कक्षा को फेल कर दिया क्योंकि एक AI टूल ने उन्हें बताया कि सबमिट किए गए निबंध एक कंप्यूटर द्वारा लिखे गए थे. इसके बाद  प्रोफेसर ने गुस्सा होकर पुरी क्लास को फेल कर दिया.

    फिलहाल यह मामला सोशल मीडिया पर सर्खियो में बना हुआ. साहित्यिक चोरी रोकने के लिए उन्होंने चैटजीपीटी की मदद ली. बता दें, ChatGPTओपनएआई द्वारा विकसित एक चैटबॉट है, जो टेक्स्ट जेनरेट करता है, टेक्स्ट का अनुवाद करता है और क्रिएटिव कंटेंट लिखता है. इतना ही नहीं यह हर तरह के सवालों का जवाब दे सकता है.

    पूरी क्लास को कर दिया फेल 

    प्रोफेसर ने उन निबंधों को स्कैन करने के लिए  ChatGPT का इस्तेमाल किया जो उनके छात्रों ने अपनी अंतिम परीक्षा के लिए जमा किए थे.  ChatGPT ने यह पाया कि निबंध कंप्यूटर द्वारा लिखे गए थे। इसके बाद गुस्से में प्रोफेसर ने पूरी क्लास फेल कर दी। बाद में पता चला कि  ChatGPT पूरी तरह से गलत था और निबंध खुद छात्रों ने लिखा था.

    प्रोफेसर ने माफी मांगी

    प्रोफेसर ने तब छात्रों से माफी मांगी और उन्हें परीक्षा देने का दूसरा मौका देने पर सहमत हुए. घटना साहित्यिक चोरी का पता लगाने के लिए AI का उपयोग करने के संभावित खतरों पर प्रकाश डालती है. यह समझ में आता है कि AI कभी भी पूर्ण नहीं होता है. और कभी-कभी गलतियाँ कर सकता है. AI उपकरणों का सावधानी से उपयोग करना और उनकी सीमाओं से अवगत होना महत्वपूर्ण है.