सीने में दर्द केवल हार्ट अटैक नहीं... हो सकती हैं ये बीमारियां, लक्षण जान तुरंत करें बचाव
अगर दिल के दौरे के कोई अन्य लक्षण जैसे पसीना आना, सांस लेने में तकलीफ, जी मिचलाना या चक्कर आना आदि नहीं हैं, तो अन्य बीमारियां भी हो सकती हैं.

सीने में दर्द होने पर लोग अक्सर इसे गैस या हार्ट अटैक समझ लेते हैं. लेकिन यह जरूरी नहीं है, क्योंकि सीने में दर्द के और भी लक्षण होते हैं. ऐसे में दर्द होने पर सबसे पहले डॉक्टर को दिखाना चाहिए. अगर दिल के दौरे के कोई अन्य लक्षण जैसे पसीना आना, सांस लेने में तकलीफ, जी मिचलाना या चक्कर आना आदि नहीं हैं, तो अन्य बीमारियां भी हो सकती हैं. तो आइए जानते हैं इन बीमारियां के बारे में...

निमोनिया (Pneumonia)

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार निमोनिया होने पर सीने में दर्द होती है. निमोनिया के कारण फेफड़ों में वायु की आपूर्ति अधिक होती है तथा खांसी के साथ सीने में दर्द होने लगता है.

एंजाइना (Angina)

सीने में दर्द एनजाइना का भी लक्षण हो सकता है. जब भी यह रोग होता है, तो हृदय में रक्त का प्रभाव कम हो जाता है. जिसके कारण सीने में दर्द हो सकती है. वहीं, इसे मेडिकल भाषा में इस्केमिक चेस्ट पेन भी कहा जाता हैं.

एसिड रिफलक्स (Acid Reflux)

कई बार सीने में दर्द एसिड रिफ्लक्स के कारण भी होता है. एसिड शरीर के एसोफैगस में प्रवेश करता है. इस तरह की समस्या में पेट दर्द भी हो सकता है, ऐसे में डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.

पैनिक अटैक (Panic Attack)

बता दें कि पैनिक अटैक की वजह से भी सीने में दर्द होता है. इस समस्या में सांस लेने में परेशानी होने लगती है. पैनिक अटैक किसी समय भी हो सकती है. यह काफी खतरनाक बिमारी है. इसलिए डॉक्टर से संपर्क करते रहना चाहिए.

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved