CGBSE का रिजल्ट जारी, 12वीं में 79.96 व 10वीं में 75.05 फीसदी छात्र पास

    12वीं कक्षा में इस साल कुल 1,09,903 छात्रों को फर्स्ट डिवीजन, 1,19,901 छात्रों को सेकेंड डिवीजन और 17,914 छात्रों को थर्ड डिवीजन मिला हैं साथ ही आप इस लिंक https://cgbse.nic.in/ पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

    छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE ) ने आज 10वीं और 12वीं कक्षा  (CGBSE 10th, 12th Result 2023) के नतीजे जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल हुए सभी छात्र अपने रिजल्ट की जानकारी सीजीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर प्राप्त कर सकते हैं. रिजल्ट (Chhatisgarh Board CGBSE 10th, 12th Result 2023) की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने रायपुर स्थित सीजीबीएसई कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की. इस साल 12वीं कक्षा का कुल पास प्रतिशत (CGBSE 12th Pass Percentage) 79.96 प्रतिशत और 10वीं कक्षा का कुल पास प्रतिशत (CGBSE 10th Pass Percentage) 75.05 प्रतिशत रहा है.

    12वीं में इन स्टूडेंट्स ने किया टॉप

    -विधि भौंसले - 98.20 फीसदी अंक
    -विवेक अग्रवाल - 97.40 फीसदी अंक
    -न्यासा देवांगन - 96.6 फीसदी अंक
    -रेशम खत्री - 98.2 फीसदी अंक

     10वीं में इन स्टूडेंट्स किया टॉप

    -राहुल यादव - 98.83 फीसदी अंक
    -सिकंदर यादव - 98.67 फीसदी अंक
    -पिंकी यादव - 98.17 फीसदी अंक
    -सूरज पानीकरा - 98.17 फीसदी अंक
    -अदिति भगत- 98 फीसदी अंक
    -रिया हलधर - 98 फीसदी अंक
    -भूपेंद्र - 98 फीसदी अंक
    -भूमि वार्ते - 97.67 फीसदी अंक
    -चित्राक्षी साहू- 97.67 फीसदी अंक

    12वीं में 79.96 फीसदी, 10वीं में 75.05 फीसदी पास हुए छात्र

    इस बार भी लड़कियों ने 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं  CGBSE 10th, 12th Result 2023 में लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. 10वीं कक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत 79.16 प्रतिशत है जबकि लड़कों ने 75.26 प्रतिशत हासिल किया है. 12वीं कक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत 83.64 प्रतिशत रहा जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 75.86 प्रतिशत रहा. इस साल कुल 1,09,903 छात्रों को फर्स्ट डिवीजन, 1,19,901 छात्रों को सेकेंड डिवीजन और 17,914 छात्रों को थर्ड डिवीजन मिला है साथ ही आप इस लिंक https://cgbse.nic.in/ पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपना रिजल्ट चेक (CGBSE 10th, 12th Result 2023) कर सकते हैं.

    ऐसे चेक करें रिजल्ट 

    सबसे पहले सीजीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट results.cg.nic.in पर जाएं. इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध सीजीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें, इसके बाद आपका सीजीबीएसई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा. CGBSE 10वीं, 2023 12वीं का रिजल्ट 2023 चेक करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.