× होम भारत राज्य खेल एंटरटेनमेंट लाइफस्टाइल क्राइम विजुअल स्टोरीज टेक ज्ञान धर्म दुनिया
Chhattisgarh: CM के राजनीतिक सलाहकार के घर ED का छापा, भूपेश बघेल ने कसा तंज
छत्तीसगढ़ में ED के द्वारा कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है. इसी सिलसिले में CM भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार के घर प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को छापेमारी की है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के देवेंद्र नगर स्थित आवास में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के द्वारा सुबह बुधवार 23 अगस्त को छापेमारी शुरू की गई है. इसके साथ ही अन्य कई जगहों पर ED द्वारा छापेमारी की जा रही है.

CM के सलाहकार के घर ED का छापा

इस छापेमारी के दौरान उनके घर के बाहर कड़ी सुरक्षा के मद्दे नजर CRPF के जवानों की तैनाती की गई हैं. वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के OSD आशीष वर्मा एवं मनीष बंछोर के निवास स्थान पर भी सुबह से ही ED की टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है. आशीष वर्मा एवं मनीष बंछोर के आवास स्थान भिलाई-3 में रेड मारी जा रही है. वहीं विजय भाटिया के नेहरू नगर ईस्ट स्थित मकान में भी ED की टीम ने सुबह से ही छापा मारते हुए दस्तावेजों की जांच कर रही है. 

CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कही ये बात

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की जा रही छापेमारी पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया जताते हुए ट्वीट करके कहा है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं श्री अमित शाह जी..मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं मेरे OSD सहित करीबियों के यहाँ ED भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत आभार.

बघेल के जन्मदिन पर मिली ED की सौगात

दरअसल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज जन्मदिन है और इसी दौरान सीएम के OSD एवं राजनीतिक सलाहकार के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है. जिससे हड़कंप मच गया है और सीएम भूपेश बघेल इसे लेकर नाराज दिख रहे हैं. हालांकि इससे पहले भी ED ने 21 जुलाई को रानू साहू एवं उनके पति के निवास स्थान पर छापे मारे थे. जिसके तहत 22 जुलाई को भारतीय प्रशासनिक सेवा की अफसर रानू साहू को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद उन्हें 14 दिनों के ED रिमांड पर भेज दिया गया था.

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved