श्रीनगर में होने जा रहे जी-20 मीटिंग में नहीं शामिल होगा चीन, कही ये बड़ी बात

    चीन सहित तुर्की व सऊदी ने भी अभी तक जी-20 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवाई है. चीन की इस टिप्पणीं पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा- चीन का यह बयान आपत्तिजनक है. मीटिंग तो श्रीनगर में ही होगी.

    22 से 24 मई के बीच श्रीनगर में होने जा रही जी-20 मीटिंग में चीन ने आने से इनकार कर दिया है. चीन ने कहा है कि विवाद जगह पर मीटिंग नहीं की जा सकती है. वहीं, पहले सूचना थी कि उक्त मीटिंग चीन के बीजिंग में होनी थी, मगर किन्हीं कारणों से हो नहीं पाई. 
    बता दें कि कश्मीर मुद्दे पर चीन व पाक हमेशा एक साथ नजर आते हैं. करीब एक माह पहले भी पाक व चीन ने कश्मीर मुद्दे पर एक संयुक्त बयान जारी किया था. जिक्रयोग है कि पाक व भारत के बीच चल रहे कश्मीर के मुद्दे पर चीन अक्सर टिप्पणियां करता रहा है. 

    चीनी विदेश में मंत्रालय ने जारी किया ये बयान

    चीन के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में उन्होंने कहा है कि चीन विवादित जगह पर किसी प्रकार की बैठ में शामिल नहीं होगा. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वैनबिन ने कहा कि इस इस मीटिंग का वह पुरजोर विरोध करते हैं. 

    भारत ने जताया विरोध, कहा- हम स्वतंत्र हैं. 

    चीनी विदेश मंत्रालय द्वारा जारी किए गए बयान पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि चीन एक इस बयान पर भारत आपत्ति जताता है और भारत अपने देश में बैठकों का आयोजन करने के लिए प्रतिबध व स्वतंत्र है. वहीं, जब मार्च माह में अरुणाचल प्रदेश में जी-20 बैठक हुई थी, तब भी चीन मीटिंग में शामिल नहीं हुआ था. इसे लेकर पाक ने चीन का समर्थन किया था. 

    पाक, चीन सहित तुर्की व सऊदी ने भी नहीं करवाया रजिस्ट्रेशन 

    मिली जानकारी के अनुसार तुर्की व सऊदी ने भी अभी तक जी-20 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है. बता दें कि रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 22 मई की है. वहीं, पाक व चीन पहले ही मीटिंग में शामिल होने से इनकार कर चुके हैं. मंत्रालय द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि तुर्की व सऊदी ने भी अभी तक रजिस्ट्रेशऩ नहीं करवाया है. 

    370 हटाने के बाद पहले बड़ी मीटिंग

    जिक्रयोग है कि धारा 370 हटाने के बाद से जम्मू-कश्मीर में यह पहली बड़ी बैठक होने जा रही है. वहीं, ओआईसी के अधिन आते तुर्की व सऊदी अबर जम्मू कश्मीर पर हमेशा पाक की हिस्सा बताता रहा है. बता दें कि भारत द्वारा की जा रही जी-20 की मेजबानी से चीन तुर्की व पाक तिलमिलाए हुए हैं.

    पूरे जम्मू कश्मीर में हाई अलर्ट पर एजेंसियां

    जी-20 मीटिंग को देखते हुए केंद्र सरकार ने कश्मीर में एनएसजी कमांडो आर्मी सहित एजेंसियों के कई अधिकारी तैनात कर दिए गए हैं. खूफिया एजेंसियों के अधिकारी सिविल वर्दी में तैनात किए गए हैं.