क्रिसमस को तुलसी दिवस के रूप में मनाये हिन्दू समाज

    ये हमारी सफलता लेकिन कुछ अज्ञानी लोग आज भी प्लास्टिक के पौधे का महिमामंडल करते है मै हिन्दू समाज से अपील करता हूँ

    25 दिसंबर को क्रिसमस नहीं तुलसी दिवस पूजन दिवस मनाये हिन्दू समाज आगमी 25 दिसंबर को निकलने वाली तुलसी पूजन दिवस यात्रा की तैयारियां जोरो पर है आज नगर के मुख्य मार्ग गाँधी नगर से लखनऊ बाईपास तक तुलसी पूजन दिवस यात्रा के संस्थापक विमल द्विवेदी के नेतृत्व में मंच के सैकड़ो पदाधिकारियों द्वारा महा जनसम्पर्क चलाया गया जिसमे व्यापरियों व् आमजनमानस को भारतमाता का कलेण्डर ,तुलसी के पौधे व आमंत्रण पत्र देकर 25 दिसंबर को निकलने वाली यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने का आग्रह किया I विमल द्विवेदी ने कहाँ 25 दिसंबर को लोग सिर्फ क्रिसमस के रूप में जानते थे आज 25 को पुरे देश में लोग तुलसी पूजन दिवस के रूप में मानते है ये हमारी सफलता लेकिन कुछ अज्ञानी लोग आज भी प्लास्टिक के पौधे का महिमामंडल करते है मै हिन्दू समाज से अपील करता हूँ की जो लोग हमारे त्योहारों को नहीं मानते हम उनके त्योहारों को क्यों मनाये हम सब 25 दिसंबर को क्रिसमस नहीं तुलसी दिवस पूजन दिवस मनाये I इस मौके पर अध्यक्ष अजय त्रिवेदी ,अवनीश तिवारी , विकास सिंह सेंगर ,बालेन्द्र तिवारी ,मनीष अवस्थी ,मनीष मिश्रा ,धर्मेंद्र शुक्ल , अभिषेक तिवारी, प्रशांत ,हिमांशु ,परिमल मिश्रा ,शुभम कनौजिया ,ललित यादव ,अलोक ,सर्वेश, शिवम् ,विक्रम द्विवेदी, रजत , सहित आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे I