देखो वो आ गया! Citroen Basalt SUV Coupe कार का शानदार वर्जन, अगले महीने होगा भारत में लॉन्च, जानें कीमत

    Citroen Basalt SUV Coupe: जल्द ही भारतीय बाजार में सिट्रोन कंपनी अपनी शानदार कार को लॉन्च करने वाली है, कीमत को लेकर कंपनी ने आधिकारिक सूचना नहीं दी लेकिन 12 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में इसे लॉन्च किया जा सकता है. अप्रैल महीने में लॉन्च हो रही यह कार की बिक्री भी उसी महीने से शुरु होने वाली है.

    देखो वो आ गया! Citroen Basalt SUV Coupe कार का शानदार वर्जन, अगले महीने होगा भारत में लॉन्च, जानें कीमत

    Citroen Basalt SUV Coupe Launching in india

    नई दिल्ली:Citroen कंपनी ने भारत में अपनी नई बेसाल्ट एसयूवी कूपे ( Citroen Basalt SUV Coupe first Look) का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है. इस मॉडल वेरिएंट की कंपनी ने कुछ तस्वीरें भी जारी की है. इन तस्वीरों में कार की फ्रंट, साइड और रियर लुक को देखा जा सकता है. हालांकि बिक्री के लिए कार को पेश नहीं किया गया है. सी-क्यूब प्रोग्राम के तहत यह कंपनी की तीसरी कार होगी जो भारत और दक्षिण अमेरिका के बाजारों के लिए तैयार किये किये गये हैं. आइए डिटेल में आपको इस कार के बारे में बताते हैं.

    Citroen Basalt SUV Coupe launching date in india

    भारतीय बाजार में इस कार के लॉन्चिंग की बात की जाए तो बता दें कि अगले महीने यानी अप्रेल में इस कार को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा. कार के डिजाइन की बात करें तो इसे काफी प्रैक्टिकल डिजाइन में पेश किया गया है. वहीं अप्रैल महीने में ही इसकी बिक्री की शुरुआत कर दी जाएगी. जायेगी। कूपे डिजाइन वाली गाड़ियां बेहद आरामदायक होती है

    Citroen Basalt SUV Coupe price in india

    अगर आप इस कार की कीमत को तलाश रहे हैं, तो बता दें कि इस संबंध में आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन  ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी इसे भारतीय बाजार में 12 लाख रुपये शुरुआती कीमत में लॉन्च कर सकती हैं. अगर आप भी नई कार खरीदी करने का प्लान कर रहे हैं,तो कुछ समय का इंतजार और इस शानदार कार की खरीदी आप कर सकते हैं.

    Citroen Basalt SUV Coupe Specifications

    इस कार में मिलने वाली खूबियां जैसे इजंन की बात की जाए तो फिलहाल कंपनी की ओर से स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई लेकिन यह सी-क्यूब प्रोग्राम पर बेस्ड है इसलिएऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया जायेगा जोकि 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ के साथ आ सकता है.

    यह भी पढ़े: Maruti Suzuki eVX: मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी मार्केट में लॉन्च, जानें कीमत