UP News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार सुबह श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके साथ ही मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ 100वीं बार श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाले पहले सीएम भी बन गए हैं. 2017 में प्रदेश की सत्ता संभालने वाले योगी आदित्यनाथ जब भी काशी आते हैं तो अमूमन हर बार बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाते हैं. साल 2017 से अब तक अपने पहले और दूसरे कार्यकाल में सीएम योगी आदित्यनाथ 100 बार बाबा के दरबार में जा चुके हैं. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को 113वीं बार वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर आए थे.
योगी आदित्यनाथ शुक्रवार-शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. उन्होंने शनिवार को बाबा विश्वनाथ के दर्शन किये. शुक्रवार को उन्होंने काशी के विकास कार्यों की समीक्षा की थी.लेकिन इस बार सीएम ने बाबा के दरबार में पहुंचकर रिकॉर्ड बनाया है. 100वीं बार बाबा के दर्शन करने वाले योगी पहले सीएम बन गए हैं. योगी आदित्यनाथ ने अपने पहले कार्यकाल में 74 बार बाबा विश्वनाथ के दर्शन किये थे. वहीं दूसरे कार्यकाल में अभी तक वो 26 बार बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर चुके हैं. बात करें इस साल की तो सीएम इस साल वो अब तक 7 बार बाबा के दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में 100 बार पूजा-अर्चना कर न सिर्फ इतिहास रचा है, बल्कि काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के दरबार में 100 बार हाजिरी लगाने वाले मुख्यमंत्री भी बन गए हैं. शनिवार की सुबह मुख्यमंत्री ने बाबा काल भैरव मंदिर में विधि-विधान से दर्शन, पूजन व आरती की. इस दौरान मंदिर के बाहर एक लड़के को डमरू बजाते देख मुख्यमंत्री रुके और प्यार से उसका नाम पूछा और पढ़ाई के बारे में पूछा.