Maharana Pratap पर बाबा का जोरदार भाषण

    लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान का दौरा किया. यहां पर उन्होंने कांग्रेस पर हमला किया.

    जयपुर: लोकसभा चुनाव  2024 की तैयारी में सभी राजनीतिक पार्टियां लगी हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है. इसी सिलसिले  में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान का दौरा किया. योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और महाराणा प्रताप को लेकर भी बातें की.

     

    इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में हो रहा है. पहले चरण के लिए मतदान प्रकिया 19 अप्रैल को देशभर के 102 संसदीय सीटों के लिए संपन्न हो गई. दूसरे चरण के लिए वोटिंग 26 अप्रैल को होगी. चुनाव का आखिरी चरण 1 जून है और सभी के नतीजे एक साथ 4 जून को सामने आएंगे.