कंफर्म हुआ पहली CNG Bike का नाम, जल्द होगी भारत में लॉन्च, जानें कितनी होगी कीमत

    कंफर्म हुआ पहली CNG Bike का नाम, जल्द होगी भारत में लॉन्च, जानें कितनी होगी कीमत

    CNG Bike Launching

    अब तक आप सभी ने पेट्रोल कार और बाइक के बारे में तो सुना होगा. आपने सीएनजी कार के बारे में भी सुना होगा. लेकिन क्या कभी आपने सीएनजी बाइक के बारे में सुना है? जी हां देश की सबसे पहली सीएनजी बाइक को भारत में लॉन्च किया जाने वाला है. Bajaj कंपनी इसकी तैयारियों में जुटी हुई है. वहीं इस बात की पुष्टि बजाज के एमडी राजीव बजाज ने की है.

    टेस्टिंग के दौरान दिखी बाइक

    सीएनजी बाइक की बात की जाए तो अभी हालही में टेस्टिंग के दौरान पर यह स्पॉट हुई. कहा जा रहा है कि मार्केट में कंपनी इसे ‘Bruzer’ नाम से इसे लॉन्च कर सकती है. इसी के साथ इसमें जानकारी सामने आई है कि कंपनी 125 cc इंजन के साथ बाजार में इस बाइक को ला सकती है. फिलहाल इंजन को लेकर कंपनी ने आधिकारीक तौर पर जानकारी साझा नहीं की है. लेकिन इस अपकमिंग मॉडल वेरिएंट पर से कंपनी जल्द ही पर्दा उठा सकती है. आइए जानते हैं इस नए मॉडल से जुड़ी कुछ और जानकारियां.

    कितनी होगी सीएनजी बाइक की कीमत

    मिली जानकारी के अनुसार इस बाइक को किफायती कीमत में मार्केट में पेश किया जाने वाला है. सीएनजी बाइक की कीमत 80,000 से 90,000 रुपये के आस-पास हो सकती है. मायलेज की बात की जाए तो इस बाइक की मायलेज 90km/kg रह सकती है.

    यह होंगे खास फीचर्स

    इस बाइक में एलईडी हेडलाइट मिलने वाली है. इसके अलावा अलावा 5 स्पोक अलॉय व्हील्स भी नज़र आए हैं. इसके अलावा कई सेफ्टी फीचर्स भी मिलने वाला है. सेफ्टी के लिए बाइक में सिंगल चैनल ABS भी मिलेगा. कहा जा रहा है कि डिजीटल स्पीडोमीटर भी इस बाइक में पेश किया जा सकता है.

    यह भी पढ़े: रुको जरा सब्र करो! जल्द भारत में लॉन्च होगा Maruti Swift का फेसलिफ्ट वर्जन, जानें कीमत और खूबियां