पत्नी के प्रताड़ना देने के आरोपों पर कांग्रेस MLA विक्रमादित्य सिंह बोले- मेरा जीवन खुली किताब है

    पत्नी के आरोपों पर विक्रमादित्य का बयान भी सामने आया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि ये हमारा पारिवारिक मामला है जिसे हम मीडियशन से सुलझाएंगे.

    हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह पर उनकी पत्नी सुदर्शना सिंह ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाए हैं, वहीं विक्रमादित्य सिंह की मां और बहन पर भी प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. बताया जा रहा है कि बुधवार इस मामले पर उदयपुर कोर्ट में सुनवाई होगी.

    गैर-जमानती वारंट नहीं निकले: विक्रमादित्य

    इस पूरे मामले पर विक्रमादित्य का बयान भी सामने आया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि ये हमारा पारिवारिक मामला है जिसे हम मीडियशन से सुलझाएंगे. उन्होंने इस वीडियो में साफ किया कि अदालत की तरफ से कोई गैर-जमानती वारंट पारित नहीं किए गए हैं, बल्कि हमने कोर्ट के नोटिस का सम्मान किया है और इस पूरी प्रक्रिया से भागे नहीं है. हमने कानून कार्रवाई में कोई बाधा नहीं डाली है इसलिए हमारे खिलाफ गैर-जमानती वारंट निकालने का कोई मतलब नहीं बनता है.

    इसके साजिश के पीछे कई ताकतें जुड़ी: विक्रमादित्य

    बता दें कि हिमाचल में राजनीतिक उठा-पटक चल रही है, और व्रिकमादित्य कैबिनेट की दौड़ में शामिल हैं. ऐसे में उन्होंने कहा कि इस समय ये खबर आना और पेश होना लाजिमी है. इसके पीछे बहुत सारी ताकतें हैं, यह परिवार का मामला है. उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री दिल्ली से हिमाचल आ रहे हैं. तमाम लोग आलाकमान से मिलेंगे.