MP में 150 सीटें जीतेगी कांग्रेस पार्टी, Rahul Gandhi के दावे पर CM शिवराज सिंह ने किया पलटवार

    मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अभी हमारी चर्चा हुई है, हमारा आंतरिक आकलन हुआ है. जिसमें पता चला है कि कांग्रेस पार्टी 150 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली है.

    मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनाव में जीत के लिए सभी दलों ने प्रयास शुरू कर दिए हैं. इसी क्रम में सोमवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई. बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन, राहुल गांधी, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जैसे दिग्गज मौजूद रहे. पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए गहन चर्चा की. चर्चा के बाद राहुल गांधी ने बड़ा दावा किया.

    मध्यप्रदेश में हम 150 सीटें जीतेंगे- राहुल 

    मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अभी हमारी चर्चा हुई है, हमारा आंतरिक आकलन हुआ है. जिसमें पता चला है कि कांग्रेस पार्टी 150 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली है. राहुल गांधी ने कहा कि हमने कर्नाटक में 136 सीटें जीती थीं. वही चीज हम यहां दोहराएंगे. मध्यप्रदेश में हम 150 सीटें जीतेंगे.

    राहुल गांधी के बाद प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भी मीडिया को संबोधित किया, उन्होंने कहा कि हमारे पास चुनाव में सवा चार महीने बचे हैं, ऐसे में क्या रणनीति बनाई जाए और मध्य प्रदेश के भविष्य को कैसे सुरक्षित किया जाए, इस पर चर्चा की गई. चुनाव में किन मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा, इस पर विस्तार से चर्चा की गई.

    मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी के दावों पर पलटवार किया है. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ''दिमाग को बहलाने के लिए बाबा ख्याल अच्छा है।'' मध्य प्रदेश में बीजेपी 200 सीटें जीतने जा रही है. अब उन्हें ख्याली पुलाव पकाना है, तो पकाते रहें.

    आपको बता दें कि इस साल के अंत तक मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव के लिए कमर कस ली है. सभाओं और रैलियों का सिलसिला शुरू हो गया है.