अमृत पाल के जरिए पंजाब को दहलाने की साजिश, कौन है इसके पीछे!

    पंजाब में अजनाला कांड के पीछे कौन है? क्या यह हिंसा किसी बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं है? क्या एक महीने पहले लिखी जा चुकी है इस हिंसा की पटकथा? कई सवाल उठ रहे हैं और इसके पीछे की वजह हैरान करने वाली है.

    पंजाब में अजनाला कांड के पीछे कौन है? क्या यह हिंसा किसी बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं है? क्या एक महीने पहले लिखी जा चुकी है इस हिंसा की पटकथा? कई सवाल उठ रहे हैं और इसके पीछे की वजह हैरान करने वाली है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 25 दिसंबर को टेलीग्राम पर एक चैनल बनाया गया था. इस चैनल से करीब 20 हजार लोग जोड़े गए जो खालिस्तानी मिजाज के हैं। इसके अलावा कई और टेलीग्राम चैनल बनाए गए जिनके तहत खालिस्तान से जुड़े भड़काऊ वीडियो शेयर किए गए। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि क्या अजनाला में हुई हिंसा पूर्व नियोजित थी।

    खालिस्तानियों के मास्टरमाइंड ने रची साजिश! 

    इस मामले में खुफिया एजेंसियों के सूत्रों ने जानकारी दी है कि अमेरिका और पड़ोसी देश पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानियों के मास्टरमाइंड ने पंजाब को दहलाने की साजिश रची थी. वे लगातार टेलीग्राम, व्हाट्सएप और ट्विटर के जरिए खालिस्तानी एजेंडे को हवा देने की कोशिश कर रहे हैं।

     मुखिया अमृतपाल के बहाने पंजाब को दहलाने की साजिश!

    जानकारों का कहना है कि खालिस्तान समर्थक संगठन 'वारिस पंजाब दे' के मुखिया अमृतपाल के बहाने पाकिस्तान में बैठी भारत विरोधी ताकतें खालिस्तान एजेंडे को हवा देने की कोशिश कर रही हैं. सोशल मीडिया टूलकिट के जरिए अमृतपाल के भाषण और उनके समर्थन के वीडियो शेयर किए जा रहे हैं.

    एजेंडा फैलाने में फर्जी हैंडल हो रहा इस्तेमाल! 

    एक रिपोर्ट के मुताबिक, खालिस्तानी साजिश और पंजाब रेफरेंडम को लेकर पाकिस्तान से बड़ी संख्या में फर्जी हैंडल से सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ लेख पोस्ट करने की जानकारी मिली है. 29 दिसंबर को सोशल मीडिया में खालिस्तान के नाम से 8,332 पोस्ट किए गए, जिनमें से ज्यादातर पोस्ट के ठिकाने पाकिस्तान में पाए गए। इसी तरह 15 दिसंबर को खालिस्तान के नाम से कुल 8707 पोस्ट थे, जिनमें से ज्यादातर पोस्ट की लोकेशन पाकिस्तान और अमेरिका थी. जिन हैंडल से खालिस्तान के नाम से पोस्ट डाली गई, उनमें कश्मीर को लेकर भी भारत के खिलाफ गलत बातें लिखी गईं.